Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर:भीषण सड़क दुर्घटना में दो युवाओं की मौत



कुसुमलता

मनकापुर(सदर)गोण्डा: शुक्रवार के रात्रि कार व पिकअप में जोरदार भिडंत हो गई जिससे दो लोगो की घटना स्थल  पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।वही तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।

 

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पटेल नगर निवासी गिरजेश सिह उर्फ लवकुश उम्र26वर्ष पुत्र हरिनाम सिह,ग्राम वनकसिया शिव रतन सिंह के मजरे सोहरिवा गांव निवासी हर्ष सिह उर्फ आकाश उम्र 23वर्ष पुत्र जितेन्द्र सिंह उर्फ पिंकू,ग्राम भिटौरा के मजरे दलीपपुरवा निवासी दिवाकर सिंह उर्फ गुलशन उम्र 22वर्ष पुत्र स्व० दिनेश सिह,जनपद बलरामपुर के रेहरा निवासी अतुल सिह उम्र27वर्षपुत्र अंश प्रताप सिह व ग्राम बैरीपुर रामनाथ के मजरे दत्तूपुर गांव निवासी अंकित पान्डेय उम्र25वर्ष पुत्र आत्मा राम पान्डेय सभी साथी कार से लखनऊ जाते समय सड़क दुर्घटना में गिरजेश व हर्ष की घटना स्थल पर मौत हो गई।


मृतक गिरजेश सिंह के पिता निजी व्यवसाय व माता गीता सिंह बाल विकास परियोजना में कार्यरत है।


मृतक का वर्ष2021में गैर जनपद में शादी हुई और चार माह का बच्चा है।जिसके सर से पिता का साया उठ गया है।


हर्ष सिह की माता गृहणी और पिता खेती-पाती से जीवन-यापन होता था।दो नव युवको के सड़क दुर्घटना में मौत की खबर मिलते ही क्षेत्र के दंग हो गये और लोगो द्वारा मृतक घर पहुंचकर शोकाकुल परिजनो को ढाढस बधाया।


वही दिवाकर सिह,अतुल व अंकित पान्डेय गम्भीर रुप घायल हो गये।  जिनका निजी अस्पताल में इलाज जारी है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे