वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़। आजादी का अमृत महोत्सव अन्तर्गत किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान के अन्तर्गत उद्यान विभाग द्वारा आज जनपद के ग्राम-मुआर अधारगंज, विकास खण्ड-गौरा में चौपाल लगाकर सहायक उद्यान निरीक्षक प्रभारी राज कुमार द्वारा कृषकों उद्यान विभाग की योजनाओं के विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी।
मिशन योजनान्तर्गत लाभार्थी कृषक नागेन्द्र पटेल जिन्हें विभाग द्वारा प्याज बीज उपलब्ध कराया गया था उनके द्वारा किये गये प्याज की खेती का फील्ड विजिट कृषकों को कराया गया।
इस अवसर पर जिला उद्यान अिकारी डॉ0 सीमा सिंह राणा द्वारा अन्य कृषकों को भी प्याज की खेती करने एवं विभाग से योजनाओं का लाभ प्राप्त करने तथा वर्मी कम्पोस्ट यूनिट एवं एच0डी0पी0ई0 वर्मी बेड से जैविक खाद तैयार करने की विधि बतायी गयी।
फल एवं सब्जी की खेती एवं रोगों से बचाव के सम्बंध में तकनीकी जानकारी देते हुए वैज्ञानिक पद्धति से ड्रिप सिस्टम से सिंचाई कर पानी का बचाव के साथ-2 अपनी आय दोगुना करने बावत प्रेरित किया गया।
इस क्रम में कृषि विभाग द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र ऐंठू कालाकांकर में दिनांक 26 अप्रैल को आयोजित जिला स्तरीय एक दिवसीय किसान मेला, प्रदर्शनी एवं कृषक वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम में डॉ0 सीमा सिंह राणा जिला उद्यान अधिकारी द्वारा विभागीय कार्यक्रमों का स्टाल लगवाया गया।
साथ-साथ विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते हुए कृषकों को उद्यान विभाग के योजनाओं से अनुमन्य लाभ प्राप्त कर अपनी आय दोगुना करने बावत कृषकों को प्रेरित किया गया।
अधिक तापमान के दृष्टिगत नमामि गंगे योजनान्तर्गत आम रोपण की जीवितता देखने एवं उससे बचाव की सलाह देने बावत गंगा के किनारे गांवो में आम के बागों का भ्रमण किया गया तथा अन्य कृषकों को भी आम के बाग लगाने बावत प्रेरित करते हुए तकनीकी जानकारी प्रदान की गयी।
कार्यक्रम में सुरेन्द्र कुमार सहायक उद्यान निरीक्षक प्रभारी तहसील-लालगंज, सहायक उद्यान निरीक्षक प्रभारी सत्य भान सिंह तहसील-कुण्डा, शिवजी मिश्रा प्रधान चौधरी, अनिल कुमार प्रधान चौधरी एवं शिवशंकर यादव माली उपस्थित रहें। इसके अलावा उद्यान विभाग द्वारा दिनांक 25 अप्रैल को जनपद के ग्राम-चौपई, विकास खण्ड-बाबा बेलखरनाथ धाम में चौपाल लगाकर कृषकों को जनपद में उद्यान विभाग की समस्त संचालित योजनाओं के विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए उद्यान विभाग के योजनाओं से लाभ प्राप्त करने के सम्बंध में प्रेरित किया गया, साथ ही चौपाल में उपस्थिति प्रगतिशील कृषक गुरू प्रसाद पाण्डेय के द्वारा टमाटर एवं तरबूज की खेती में ड्रिप सयंत्र लगे हुए एवं घनश्याम पाण्डेय ग्राम-सराय भवानी, विकास खण्ड-बाबा बेलखरनाथ धाम के द्वारा पीला तरबूज विशाला प्रजाति की खेती ड्रिप सयंत्र के माध्यम से किये जाने वाले फील्ड का विजिट कृषकों को कराया गया और राम आषीश सिंह सहायक उद्यान निरीक्षक प्रभारी तहसील-पट्टी प्रतापगढ़ द्वारा कृषकों को ड्रिप सिंचाई पद्धति से जोड़कर कम पानी से अधिक उत्पादन करके अपनी आय दोगुना करने के सम्बंध में विस्तार से बताया गया।
कृषकों को चौपाल एवं फील्ड विजिट में हुई जानकारी से बहुत प्रसन्नता हुई और उद्यान विभाग के कार्यक्रमों से जुड़कर फलों एवं सब्जी की खेती ड्रिप सयंत्र के माध्यम से करने हेतु कहा गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ