रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। अघोषित बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने एक्सीईएन को ज्ञापन दिया है।
शुक्रवार को विकास खण्ड हलधरमऊ अंतर्गत ग्राम पहाड़ापुर के ग्रामीणों ने बिजली समस्या को लेकर अधिशाषी अभियंता प्रसून त्यागी को दिए गए पत्र के माध्यम से कहा है कि क्षेत्र की बिजली व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है।
भीषण गर्मी में बिजली गायब होने से आम जनमानस का बुरा हाल है। वहीं विद्यार्थियों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है। बिजली चलित धंधा चौपट होता जा रहा है।
इस तरह अनेकों प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो रही है। एक्सईएन प्रसून त्यागी ने बताया कि एक मई से समस्या का समाधान हो जायेगा।
इस मौके पर अजय श्रीवास्तव, अनिरुद्ध श्रीवास्तव, मनोज कुमार शुक्ला, पवन पाण्डेय एवं सुधीर श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ