स्वास्थ्य सेवाओं के 5 सूचकांकों पर बनी रिपोर्ट में गोंडा जनपद बना एक सूचकांक में फ्रंट रनर व चार में गुड परफ़ॉर्मर
सी-फार के सहयोग से आयोजित मीडिया कार्यशाला में स्वास्थ्य कार्यक्रमों की उपलब्धि एवं सेवाओं पर हुयी चर्चा
मैराज शेख
गोण्डा:राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित स्वास्थ्य सेवाओं से आमजन को लाभान्वित कराने में गोंडा जनपद को सूबे में दूसरा स्थान मिला है |
अप्रैल से नवम्बर 2021 के दौरान एचएमआईएस और यूपीएचएमआईएस के आंकड़ों पर आधारित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश द्वारा राज्य स्तर पर ज़ारी हेल्थ बुलेटिन में पहला स्थान गाजियाबाद जनपद को जबकि तीसरा स्थान झाँसी जनपद को मिला है |
उक्त जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरएस केसरी ने दी | वह मंगलवार को जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वाधान में सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सी-फार) संस्था के सहयोग से शहर के एक होटल में आयोजित मीडिया कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे |
दीप प्रज्वल्लित कर कार्यशाला का शुभारम्भ करते हुए सीएमओं ने बताया कि चिकित्सा सेवाओं व स्वास्थ्य योजनाओं में नित नए बदलाव होते रहते हैं ।
इसकी जानकारी आम जनमानस तक पहुँचाने में मीडिया की अहम भूमिका है। इससे जागरूकता के साथ ही समुदाय की आखिरी पंक्ति तक सेवाओं की पहुँच बढ़ाने में आसानी होगी |
इसके साथ ही सीएमओ ने जनपद के मीडिया बंधुओं से स्वास्थ्य सेवाओं की मांग बढ़ाने में सहयोग प्रदान करने की आपील की |
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एपी सिंह ने प्रजनन स्वास्थ्य, मातृत्व स्वास्थ्य, नवजात शिशु स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य एवं किशोर स्वास्थ्य मुद्दों पर मीडिया का संवेदीकरण करते हुये एनएचएम के तहत संचालित कार्यक्रमों जैसे- प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम पर विस्तारपूर्वक चर्चा किया ।
राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के बारे मे जानकारी देते हुये जिला समन्वयक विवेक सरन ने बताया कि जिले में 01 अप्रैल 2018 से अब तक 24083 टीबी के मरीज चिन्हित किए गए हैं |
इनमें से 75 प्रतिशत मरीजों को निःक्षय पोषण योजना के अंतर्गत पाँच सौ रुपये प्रतिमाह का लाभ दिलाया जा चुका है | इसके अलावा मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा जनपद के कुल 1400 टीबी के मरीजों को गोद लेने का हेतु दिये गए लक्ष्य के क्रम मे कम से कम 1000 मरीज गोद लिए जाने के अनुपालन मे जिले की विभिन्न संस्थाओं, स्कूलों, एनजीओ तथा अधिकारियों / व्यक्तिगत लोगों द्वारा अब तक 860 मरीजों को गोद लिया गया है |
जिला मलेरिया अधिकारी मंजुला आनंद ने वेक्टर जनित रोगों पर चर्चा की। उन्होने फाइलेरिया की रोकथाम के लिए फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन करना अनिवार्य बताया ।
कार्यशाला में सिफ़्सा के डिवीजनल पीएम राहुल पटेल, डीसीपीएम डॉ आरपी सिंह, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ विनय डांगे, मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता डॉ आमिर खान, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के जिला समन्वयक डॉ संदीप कुमार तिवारी, अंकित श्रीवास्तव, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के जिला समन्वयक सुमित श्रीवास्तव व फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजर सलाहुद्दीन लारी ने भी अपने- अपने विचार व्यक्त किए ।
कार्यशाला के अंत में सीफ़ार देवीपाटन मंडल के मंडलीय समन्वयक सुशील कुमार वर्मा ने प्रतिभागियों को सी-फार द्वारा विभाग को दिए जाने वाले सहयोग के बारे में जानकारी देते हुए सभी पत्रकार बंधुओं का धन्यवाद किया।
कार्यशाला का संचालन पीएमएमवीवाई के जिला कार्यक्रम सहायक विजय कान्त शुक्ला द्वारा किया गया।
इस मौके पर सीफार के स्टेट प्रतिनिधि लोकेश कान्त त्रिपाठी, जिला समन्वयक रवि मोहन तिवारी, विनय श्रीवास्तव, राज कुमार मिश्रा व आरकेएसके के जिला समन्वयक रंजीत सिंह राठौर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ