डॉ ओपी भारती
गोण्डा:वजीरगंज क्षेत्र के दयानंद आर्य वैदिक इंटर कालेज के पास खड़े होकर स्कूल जाने वाली छात्राओं पर फब्तियां कसने के आरोप में करदा निवासी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि वजीरगंज कस्बे के पास स्थित दयानंद आर्य वैदिक इंटर कालेज में पढ़ने जाती छात्राओं पर विद्यालय के पास खड़े होकर युवक विशाल गुप्ता निवासी करदा फब्तियां कस रहा था जिसकी शिकायत छात्राओं व शिक्षकों द्वारा की गई।
मौके पर पहुँचे उपनिरीक्षक आशीष यादव, आरक्षी प्रफुल यादव व ऋतु कुमारी की टीम ने आरोपी को गिरफ्त में ले लिया।आरोपी पर छेड़खानी की धाराओं में मामला करने की करवाई की गई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ