संजय कुमार यादव
बभनजोत गोण्डा:आठ वर्षीय बच्चा सरयू नहर में नहाते समय डूबने से ग्रामीण व पुलिस की काफी मशक्कत के बाद शव हुआ बरामद।
थाना छपिया के सरयू नहर में नहाते समय आठ वर्षीय मासूम डूबा बच्चे की तलाश में नहर में उतरे ग्रामीण घंटो की तलाश के बाद बच्चे का शव बरामद किया पुलिस मौके पर मौजूद रही।
थाना छपिया के मसकनवां गांव से होकर जाने वाली सरयू नहर में मसकनवां गांव निवासी तस्लीम पुत्र तौहीद उम्र करीब 8 वर्ष अपने भाई के साथ शुक्रवार को नहर पूल से कूद कर नहाते समय डूब गया।
डूबने की सूचना उसके भाई ने घर वालो को दी तो घर में कोहराम मच गया तत्काल ग्रामीण नहर में उतरकर ढूडना शुरू किये लेकिन घंटो मशक्कत के बाद शव नहर में 200 मीटर की दूरी पर बरामद हुआ।
सूचना पर मौके पर पहुंचे थाना छपिया प्रभारी चितवन कुमार पुलिस टीम के साथ और ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद शव को बरामद किया।
शव को पंचनामा कर घरवालों के सुपुर्द कर दिया है।ऐसे में घरवालों का रो रो कर बुरा हाल है अभी ईद के कुछ ही दिन शेष हैं और घर में मातम छा गया है घरवालों की खुशी बच्चे के नहर में डूब जाने से मातम में बदल गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ