रवि कांत द्विवेदी
बाघराय प्रतापगढ़: सूबे में योगी सरकार बनते ही अफसरों में काम के प्रति जिम्मेदारी का अहसास होने लगा है।
आनन फानन में सरकार के आदेश का कड़ाई के साथ पालन किया जा रहा है। इसी क्रम में आगामी ईद के त्योहार को देखते हुए डिप्टी एसपी विनय प्रभाकर साहनी ने बाघराय पुलिस के साथ पैदल गश्त करते हुए क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
डिप्टी एसपी विनय प्रभाकर साहनी ने एक दर्जन से अधिक पुलिस कर्मियों को साथ लेकर क्षेत्र के मुख्य मार्ग और बाजार आदि में पैदल गश्त करते हुए अतिक्रमण करने वालों, संदिग्ध अवस्था में खड़े युवकों को जमकर फटकार लगाई।
डिप्टी एसपी विनय प्रभाकर साहनी बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था को कायम रखने व अपराधों पर अंकुश के लिए पैदल गश्त किया जा रहा है।
पुलिस के पैदल गश्त से जहां असामाजिक तत्वों में हड़कंप मचेगा, वहीं क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने इसे पुलिस का सही कदम बताया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ