डा. अलका तिवारी को पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित करते एसडीएम व सीओ तथा अधिवक्ता
गौरव तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। कमला नेहरू मेडिकल कालेज की प्रोफेसर एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी की धर्मपत्नी तथा क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना की मां डा. अलका तिवारी की पुण्यतिथि पर बुधवार को यहां भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
तहसील सभागार मे परिचर्चा तथा नगर स्थित ट्रामा सेंटर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे मरीजों को फल वितरण आदि के आयोजन हुये।
तहसील सभागार मे हुये अत्याधुनिक चिकित्सा पद्धति एवं डा. अलका के दर्शन पर आयोजित व्याख्यान माला का शुभारंभ एसडीएम अरूण कुमार सिंह व सीओ रामसूरत सोनकर एवं चिकित्सा विशेषज्ञ डा. आरएस त्रिपाठी एवं डा. पुरूषोत्तम शुक्ल के द्वारा डा. अलका के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
व्याख्यान माला को संबोधित करते हुए पूर्व अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आरएस त्रिपाठी ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि चिकित्सा क्षेत्र मे मरीज के बेहतर उपचार व देखभाल को लेकर डा. अलका तिवारी की सेवा आज के दौर मे चिकित्सा जगत के लिए प्रेरणास्पद है।
विशिष्ट वक्ता पूर्व उप स्वास्थ्य निदेशक डा. पुरूषोत्तम शुक्ल ने कहा कि आधुनिक चिकित्सा विज्ञान को मानव जीवन रेखा को संरक्षित करने मे डा. अलका तिवारी का शोध चिकित्सा पद्धति के लिए दिशा बोधक है।
उन्होनें लालगंज मे ट्रामा सेंटर तथा महिला बाल चिकित्सालय की स्थापना को लेकर भी डा. अलका के दूरदर्शी चिंतन को लोक कल्याणकारी ठहराया। विशिष्ट अतिथि एसडीएम अरूण कुमार सिंह ने कहा कि चिकित्सा जगत को ईश्वरीय प्रतिनिधायन का तात्पर्य कमजोर और गरीब तबके के लिए डॉक्टर का शत प्रतिशत समर्पण होना चाहिये।
विशिष्ट अतिथि सीओ रामसूरत सोनकर ने भी डा. अलका तिवारी के स्वरूप रानी मेडिकल कालेज मे मरीज की सेवा की तत्परता को लेकर अपने अनुभव साझा किये।
ब्लाक प्रमुख इं. अमित प्रताप सिंह पंकज तथा चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने अपने संबोधन मे डा. अलका तिवारी के चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र मे मानव स्वास्थ्य संवर्धन को लकेर किये गये शोध प्रबन्धों को मेधावियों के लिए वरदान ठहराया।
कार्यक्रम के संयोजक ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने डा. अलका तिवारी के चिकित्सा क्षेत्र की विशिष्ट सेवाओं का दर्शन रखते हुए संगीत तथा कला के क्षेत्र मे उनके अप्रतिम योगदान पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश व संचालन पूर्व अध्यक्ष विकास मिश्र ने किया। महामंत्री शेषनाथ तिवारी व उपाध्यक्ष वीके तिवारी ने संघ की ओर से अतिथियों को सम्मानित किया।
स्वागत भाषण सह संयोजक पप्पू तिवारी व आभार प्रदर्शन कुंवर ज्ञानेन्द्र सिंह ने किया। कार्यक्रम को देवी प्रसाद मिश्र, प्रवीण यादव, संतोष पाण्डेय, बाबा नरेन्द्र ओझा, सतीश त्रिपाठी, कौशल किशोर शुक्ल, शैलेन्द्र मिश्र, सिंटू मिश्र, जय कौशल, अंजनी अमोघ, छोटे लाल सरोज, महादेव प्रसाद मिश्र बम बम ने भी संबोधित करते हुए डा. अलका के कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
इसके बाद आयोजन समिति के सदस्यों ने चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी की अगुवाई में नगर स्थित ट्रामा सेंटर तथा सीएचसी मे पहुंचकर भर्ती मरीजों को डॉ. अलका तिवारी की स्मृति में फलों के पैकेट सौंपे।
इस मौके पर कालिका प्रसाद पाण्डेय, मुरलीधर तिवारी, प्रीतेन्द्र ओझा, राजेश तिवारी, दिनेश सिंह, विनय पाण्डेय, विपिन शुक्ल, राहुल मिश्र, अनूप पाण्डेय, मोनू पाण्डेय, त्रिभु तिवारी आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ