रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। धार्मिक स्थलों से अवैध लाउडस्पीकर हटाए जाने के शासन के आदेश के बाद बुधवार को पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया।
कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र में मंदिर और मस्जिद पर लगे लाउडस्पीकर उतारे गए।
पुलिस की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई। बुधवार को करनैलगंज में सीओ मुन्ना उपाध्याय की अगुवाई में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह, नगर चौकी प्रभारी दिवाकर मिश्र ने कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के धर्म गुरुओं, प्रबुद्ध जनों संग बैठक कर कोर्ट के आदेश का अनुपालन करने की अपील की।
उसके बाद नगर में स्थित सभी मस्जिदों एंव मंदिर पर अवैध रूप से लगाए गए लाउडस्पीकर को हटवाया गया।
कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि लाउडस्पीकर उतरवाने के बाद अगर कोई अपने धार्मिक स्थानों पर फिर से लाउडस्पीकर चोरी से बांध लेता है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ