वीडियो
वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ से खबर है जहां आग में जलकर राख में तब्दील हुई गृहस्थी आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत तिबिपुर गांव में दोपहर को साबिद अली के आवासीय छप्पर में अज्ञात कारण से आग लग गई।
आग इतनी तेज थी कि देखते देखते उसने विकराल रूप धारण कर लिया। हल्ला गुहार पर जब तक गांव वाले आग बुझाने पहुंचे।
तब तक आग ने आवासीय छप्पर को अपनी आगोश में ले लिया था।आग से छप्पर धू-धू कर जल रहा था।
आग से आवासीय छप्पर में रखा सारा सामान और खाने की चीजे रोटी,कपड़ा और मकान सभी जलकर राख हो गए।
इसी के साथ घर में रखी साइकिल ठेला आदि सामान भी जलकर खाक हो गई। जिससे पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गया है।
ग्रामीणों ने बताया की मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई पर फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंची।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ