आर के गिरी
गोण्डा: विभिन्न शैक्षिक संस्थानों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं की छात्रवृत्ति संबंधी समस्याओं के निराकरण को लेकर तीन सदस्यीय समिति गठित करते हुए सत्यापन कराने के आदेश दिए हैं।
डीएम द्वारा गठित समिति में डीडीओ को अध्यक्ष, तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को सदस्य नामित किया गया है।
डीएम डॉक्टर उज्ज्वल कुमार ने बताया कि विभिन्न शैक्षिक संस्थानों में अध्ययनरत छात्र / छात्राओं की ओर से इस आशय के प्रत्यावेतन प्राप्त हो रहे हैं कि उनके द्वारा छात्रवृत्ति के लिए किए गए आवेदन पर सभी औपचारिकताएं पूर्ण होने के बावजूद छात्रवृत्ति की धनराशि खाते में अन्तरित नहीं हुई है।
यह भी अवगत कराया गया है कि कुछ ऐसे छात्रों जिनके द्वारा आवेदन बाद में किया गया था, को धनराशि प्राप्त हुई है ।
विद्यार्थियों की जनपद में विभिन्न श्रेणी के छात्रवृत्ति के लम्बित प्रकरणों की समीक्षा के लिए कमेटी का गठन किया गया है।
गठित समिति द्वारा समाज कल्याण विभाग, पिछडावर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति के लम्बित प्रकरणों का रैण्डम तौर पर सत्यापन कर यह देखा जाएगा कि सम्बन्धित आवेदकों को किन कारणों से छात्रवृत्ति नहीं मिल सकी है ?
समिति द्वारा इस सम्बन्ध में गहनता के साथ छानबीन कर वस्तुस्थिति की रिपोर्ट एक सप्ताह में प्रस्तुत की जायेगी।
जिला पिछड़ावर्ग कल्याण अधिकारी एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी समिति की मांग पर वांछित अभिलेख उपलब्ध कराते हुए जांच में अपेक्षित सहयोग प्रदान करेंगे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ