दिनेश कुमार
गोण्डा:स्कूल से घर जाते समय छात्रा को टैंकर चालक ने रौद दिया।जिससे छात्रा की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई।
गुस्साये लोग टैंकर का शीशा तोड दिया।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव व टैंकर कब्जे में ले लिया।
मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जोगापुर के मजरे नंद गाव निवासी साकेत कुमार पुत्र राम लाल की पांच वर्षीय पुत्री कुमारी दर्शिका प्राथमिक विद्यालय वीरेपुर स्कूल पढने के बाद अपने घर जा रही थी कि जिला मुख्यालय से वापस आ रही तेल से भरा टैंकर चालक ने छात्रा को रौद दिया।
जिससे छात्रा की घटना स्थल पर मौत हो गई और गुस्साये लोगो ने टैंकर के तोड-फोड किया।घटना की सूचना मिलते ही परिजनो में कोहराम मच गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर टैंकर व शव कब्जे में ले लिया और जांच-पडताल में जुट गई।घटना के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया।टैंकर को पुलिस ने कोतवाली परिसर ले आयी।
शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय भेज दिया।मृतका के पिता साकेत के गुंजन 11वर्ष,विजय कुमार 08वर्ष, मृतका दार्शिका 05वर्ष व अंशिका 03वर्ष चार बच्चे थे।
वही प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि टैंकर चालक की खोज की जा रही है और मृतका के पिता की तहरीर पर मामला दर्ज किया जायेगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ