वेद व्यास त्रिपाठी
प्रयागराज अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन द्वारा प्रयागराज के थाना सराॅय ममरेज का औचक निरीक्षण कर परिसर में गंदगी, जन सुनवाई के दौरान लापरवाही, अवैध रूप से थाने में किसी को बंद करने व विलम्ब से अभियोग दर्ज करने पर थानाध्यक्ष, विवेचना अधिकारी, हेड मुहर्रिर व संतरी पहरा को लाइन हाजिर किया गया।
अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज, जोन प्रयागराज के द्वारा जनपद प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्रान्तर्गत पुलिस चौकी जेल रोड का औचक निरीक्षण किया गया, चौकी परिसर में साफ सफ़ाई एवं वाहनों के व्यवस्थित रख रखाव हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज, जोन प्रयागराज के द्वारा प्रयागराज जंक्शन का भौतिक निरीक्षण कर आमजन से संवाद स्थापित कर फीडबैक लिया गया व रास्ते से अतिक्रमण को हटवाया गया साथ ही नियमो का उल्लंघन एवं अवैध वसूली करने वालो के खिलाफ संबंधित को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ