रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। चाक-चौबंद पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के बीच रमजान के अंतिम शुक्रवार को अलविदा की नमाज संपन्न हुई।
करनैलगंज नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में शुक्रवार को अलविदा की नमाज के मद्देनजर भारी पुलिस व्यवस्था के बीच नमाज अदा हुई।
एसडीएम हीरालाल, तहसीलदार पुष्कर मिश्रा, पुलिस क्षेत्राधिकारी मुन्ना उपाध्याय, प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह, चौकी प्रभारी दिवाकर मिश्रा की अलग-अलग टीमें लगातार क्षेत्र में भ्रमण पर लगी रही।
दिन में 11 बजे से दोपहर 2 बजे के बाद तक लगातार मस्जिदों के बाहर पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच नमाज अदा हुई। प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी क्षेत्र के मस्जिदों व आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे।
नमाज के मद्देनजर कहीं भी सार्वजनिक स्थल या रोड पर नमाज़ अदा न हो इसके लिए तत्परता से देखभाल करने में लगे रहे। उप जिलाधिकारी हीरालाल ने बताया कि धार्मिक स्थलों पर लगे ध्वनि विस्तारक यंत्र को की भी जांच हुई।
क्षेत्र में कई ऐसे धार्मिक स्थल है जहां से अभी लाउडस्पीकर उतारने न उतारने की जानकारी हुई है। उन्हें चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने कहा कि ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाने की पाबंदी नहीं है मगर उस यंत्र के माध्यम से आवाज परिसर के भीतर होनी चाहिए आवाज बाहर न निकले इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ