Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

करनैलगंज: आग ने लील ली कई घरों की गृहस्थी

Top Post Ad



 




रजनीश / ज्ञान प्रकाश

करनैलगंज(गोंडा)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कंजेमऊ डीहा में रविवार को अचानक तीन बजे दिन में लगी आग से दर्जनो घर जलकर खाक हो गए।


प्रधान राहुल सिंह ने बताया कि आधे दर्जन लोगों की पूरी गृहस्थी ही आग ने लील ली।

अज्ञात कारणों से लगी आग से असफ़ाक,जन्तुलनिशा, नौशाद,सोहबत, वसीम, हसीब, ननके,इलियाश व जुबेर की गृहस्थी जलकर राख हो गई। 


वही ज़मील, झगरू व अनवर का भी आग लगने से काफ़ी नुक़सान हुआ है। तेज हवा के चलते आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। 


हवा से बढ़ती लपटों को देखते हुए ग्राम प्रधान राहुल सिंह व  ग्रामीणों ने मिलकर आग बुझाने में जुट गए । 


तबतक  दमकल के व पुलिस के जवान भी  मौके पर पहुँच गए। जिनकी मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। 


उधर घटना की सूचना पर एसडीएम हीरालाल व तहसीलदार पुष्कर मिश्रा राजस्व व पुलिस टीम के साथ पहुँचे व नुकसान का जायजा लिया ।

Below Post Ad

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
5/vgrid/खबरे