अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु में जिला मुख्यालय के स्पोर्ट्स स्टेडियम पोलिंग पार्टियां सकुशल रवानागी संपन्न हुई।
पोलिंग पार्टियों की रवानगी का प्रेक्षकगण एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा लगातार निरीक्षण करते हुए रवानगी सकुशल संपन्न कराई गई।
3 मार्च को जनपद में मतदान बूथो पर प्रातः 7:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक संपन्न होगा। मतदान को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रुप से संपन्न कराए जाने हेतु 115 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 10 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।
अतिरिक्त संवेदनशील अतिसंवेदनशील बूथों पर माइक्रो आब्जर्वर तैनात रहेंगे। 1114 बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था रहेगी।
जिले में कुल 1857 बूथ तथा 958 मतदान केंद्रो पर 16 लाख 1 हजार 517 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ।
सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस कर्मियों के साथ अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है । पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने जानकारी दी है कि मतदान शकुशल संपन्न कराने के लिए सभी तरह की व्यवस्थाएं करा दी गई है ।
चुनाव प्रक्रिया में व्यवधान उत्पन्न करने वाले अराजक तत्वों के साथ कड़ाई से निपटा जाएगा ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ