Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

UP CHUNAV 2022 BALRAMPUR:सीएम योगी ने जिले में दो जनसभाओं को किया संबोधित


अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्र
जनपद बलरामपुर सदर विधानसभा क्षेत्र के श्रीदत्तगंज के खरदौरी तथा तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र में तुलसीपुर तहसील मुख्यालय के स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज में मंगलवार को आयोजित चुनावी जनसभा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया । 


दोनों जन सभाओं में सीएम योगी ने पुराने कार्यो को गिनाते हुए 10 मार्च को नतीजा आने के बाद 2022 की पुन: सरकार बनाने के बाद घोषणा पत्र मे दिए गए बिंदुओं को पूरा करने का वादा किया ।


जानकारी के अनुसार निर्धारित समय से लगभग 1 घंटे विलंब से तुलसीपुर के स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे पहुंचते ही मामूली फॉर्मेलिटीज के बाद उन्होंने अपना संबोधन शुरू किया और पिछले 5 वर्षों में किए गए।
 

तमाम कार्य का जिक्र करते हुए 10 मार्च को पुनः पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का दावा किया । 


उन्होंने कहा कि पिछले 5 चरणों में हुए मतदान में आए रुझान में बहुमत का आंकड़ा पार कर चुके हैं । शेष बचे दो चरणों में 300 पार कर जाएंगे । 


उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कोरोना के बावजूद मुफ्त राशन घर घर पहुंचा कर लोगों को जीवन यापन करने का मौका दिया। 


वही समय से निशुल्क वैक्सीन उपलब्ध कराकर सभी को कोरोना से निपटने के लिए तैयार भी किया । 


बलरामपुर सदर विधानसभा तथा उतरौला विधानसभा की संयुक्त जनसभा छठे चरण प्रचार के अंतिम दिन 1 मार्च को श्रीदत्तगंज के खरदौरी में आयोजित की गई ।


जहां पर सीएम योगी ने अपने भाषण में गरीबों को मुफ्त बिजली मेधावी छात्राओं को स्कूटी तथा मेधावी छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन प्रदान करने की बात कही । 


उन्होंने कहा कि विरोधी विशेषकर समाजवादी पार्टी बहुजन समाज पार्टी तथा कांग्रेश के लोग जान गए हैं कि अब भारतीय जनता पार्टी को सरकार बनाने से कोई रोक नहीं सकता । 


उन्होंने कहा कि हमारा बुलडोजर तैयार है 10 मार्च के बाद फिर चलेगा । गुंडे माफिया या तो बिलों में दुबके रहेंगे या फिर बाहर का रास्ता नापेगे । 


उन्होंने कहा कुछ लोगों को गर्मी चढी है, 10 मार्च के बाद उतारी जाएगी ।दोनों जन सभाओं में उमड़े जन सैलाब से योगी आदित्यनाथ काफी संतोष व प्रसन्न नजर आ रहे थे ।


उन्होंने कहा कि जनसभाओं में उमडे जनसमूह को देखकर विरोधी दल काफी घबराए हुए है । 


उन्होंने जनपद वासियों से अपील किया कि 3 मार्च को वोट डालने बूथ पर जरूर जाएं और जिले के चारों प्रत्याशियों सदर विधानसभा से पलटूराम उतरौला विधानसभा से राम प्रताप वर्मा तुलसीपुर से कैलाश नाथ शुक्ला तथा गैसड़ी से शैलेश सिंह शैलू को कमल के निशान पर बटन दबाकर भारी मतों से विजई बनाएं ताकि 10 मार्च को मजबूत सरकार का गठन किया जा सके । 


तुलसीपुर के विधायक प्रत्याशी कैलाश नाथ शुक्ला ने विरोधियों के बहकावे में ना आने के लिए क्षेत्रवासियों को चेताया और कहा कि दंगा मुक्त सरकार बनाने के लिए कमल के बटन पर अपना मत देकर भारी मतों से विजई बनाएं । 


वहीं गैसड़ी विधायक प्रत्याशी शैलेश सिंह शैलू ने जनपद वासियों से एक बार पुनः जीत दिलाने के लिए अपील किया । 


उन्होंने कहा कि मां बहनों की सुरक्षा कडी कानून व्यवस्था तथा सबका साथ सबका विकास व सब के विश्वास के लिए प्रदेश में भाजपा की सरकार बनना जरूरी है, इसलिए आप लोग कमल के बटन पर मत देकर भारी मतों से विजई बनाएं । 


उतरौला से विधायक वर्तमान प्रत्याशी राम प्रताप वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि समाजवादी पार्टी ने उतारौला में ऐसे प्रत्याशी को उतारा है जिसको कोई जानता ही नहीं है।


बाहर से आए हैं और फिर बाहर ही चले जाएंगे । उन्हें बोलना तक नहीं आता । उन्होंने कहा कि जिस प्रकार आप लोगों ने 2017 में आशीर्वाद देकर भारी मतों से विजय दिलाई थी, एक बार फिर भारी मतों से विजय दिलाकर मजबूत सरकार का गठन कराएं, जिससे कि योगी जी का बुलडोजर चलता रहे और अधूरे बचे कार्यों को पूरा किया जा सके । 


सदर विधायक पलटू राम ने मतदाताओं से कमल के फूल पर बटन दबाकर भारी मतों से जिताने के लिए अपील किया । उन्होंने तमाम अपने कार्यों को गिनाया । 


महंत हनुमान गढ़ी महेंद्र दास ने अपने संबोधन में राम मंदिर का जिक्र करते हुए सभी से भाजपा को भारी मतों से जिताने के लिए अपील किया भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के नेता शशि भूषण शुक्ला क्रांति ने अपने संबोधन में कहा कि मोदी तथा योगी सरकार किसानों के लिए बहुत सारे कार्य किए हैं ।


किसानों के खाते में सम्मान राशि हो या फिर किसानों की छोरी बिजली की घोषणा फसलों का समर्थन मूल्य समय से उपलब्ध कराकर बिचौलियों को बाहर करने का कार्य भाजपा ने किया है।
 

जिससे किसान काफी लाभान्वित हुए उन्होंने किसान भाइयों तथा जनपद वासियों से भाजपा के पक्ष में वोट करने के लिए अपील किया । 


जनसभा में जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह सरदार परमजीत सिंह, पूर्व जिला अधक्ष चंद्रप्रकाश सिंह गुड्डू, मीडिया प्रभारी डीपी सिंह वैस, एसएससी ग्रुप के प्रबंध निदेशक समाजसेवी धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू,  महंत गेल्हापुर बृजानंद महाराज, बसपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए ब्राह्मण नेता श्रवण कुमार तिवारी व संजय शर्मा सहित तमाम भाजपा नेता तथा दोनों जनसभाओं में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे