Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

UP CHUNAV 2022 BALRAMPUR:ओवैसी ने किया जनसभा को संबोधित


अखिलेश्वर तिवारी/आदेश तिवारी
जनपद बलरामपुर के विधानसभा क्षेत्र उतरौला के सादुल्ला नगर में ए जी हाशमी इंटर कालेज खेल मैदान में आल इंडिया मजलिस इत्तिहादुल मुस्लिमीन प्रत्याशी डाक्टर अब्दुल मन्नान के समर्थन में आयोजित चुनावी जन सभा में एम आई एम चीफ असदुददीन ओवैसी ने भाजपा, सपा, कांग्रेस व बसपा को निशाना बनाया ।



एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी नें कहा कि मोदी जी व योगी ने रोजगार तो नहीं दिया। लेकिन किसानों को दो काम जरूर दिया है । 


दिन में खेतों में काम करना व रात में खेत की साँड़ से रखवाली करना । उन्होनें कहा कि मोदी जी जनता को नमक खिलाने का दंभ भर रहे हैं ।


लेकिन चौकीदार मालिक का नमक खाता है । मोदी चौकीदार से बादशाह, शहंशाह बन बैठे हैं । 

स्थानीय मुद्दौ पर भी ओवैसी ने कहा कि सादुल्लाह नगर, रेहरा, ईंटईरामपुर उतरौला की सड़कों
पर हजारों गडढे हैं । पाँच साल में विकास का कोई काम नहीं हुआ । रेलवे से उतरौला को नहीं जोड़ा गया ।


उन्होनें कहा कि सपा बसपा व कांग्रेस को मुसलमानों ने वोट दिया, लेकिन स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार में मुसलमान सबसे पीछे हैं । 


सीएए के विरोध में प्रदर्शन कर रहे दो दर्जन मुसलमान नौजवानों को शहीद कर दिया गया।


 लेकिन सपा, बसपा के मुस्लिम विधायक व सांसदों ने एक शब्द नहीं बोला । उन्होनें कहा कि जिस कौम में लीडर नहीं होता उस कौम की आवाज नहीं सुनी जाती ।


सभा को बाबू सिंह कुशवाहा पूर्व मंत्री ने सम्बोधित करते हुए डाक्टर अब्दुल मन्नान के पक्ष में मतदान करने की अपील की । 


उन्होंने कहा कि हमारे प्रत्याशी को जिताइये वह विधानसभा पहुंचेगा तो शोषित समाज के हक की लडाई लडेगा । 


प्रत्याशी अब्दुल मन्नान ने आगामी तीन मार्च को पतंग निशान पर वोट डालने की अपील की । 

इस अवसर पर राम नेवास शुक्ला, सलमान,तौकीर अहमद,अवधेश मणि, तबलीगुर्रहमान, अरशद खान, शफीक अहमद व सलीम सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे