अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में कुल 4 विधानसभा सीटों में से 3 पर भारतीय जनता पार्टी तथा एक पर समाजवादी पार्टी ने अपना कब्जा जमाया है । विधानसभा 291 तुलसीपुर से कैलाश नाथ शुक्ला ने 35691 मतों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है ।
विधानसभा क्षेत्र 292 गैसड़ी से समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्य मंत्री डॉ एस पी यादव ने 5631 मतों से जीत दर्ज की है ।
विधानसभा क्षेत्र 293 उतरौला से भाजपा प्रत्याशी राम प्रताप वर्मा ने दूसरी बार 22034 मतों से जीत दर्ज की है ।
वहीं विधानसभा क्षेत्र 294 सदर सुरक्षित सीट से भाजपा प्रत्याशी पलटू राम ने 11192 मतों से जीत दर्ज की है ।
विधानसभा वार मतों का विवरण
विधानसभा 291 तुलसीपुर
कुल मतों की संख्या 202241
कैलाश नाथ शुक्ला भाजपा 86902
जेबा रिजवान निर्दल 54211
अब्दुल मसूद सपा 42465
भुवन प्रताप सिंह बसपा 8100
दीपांकर सिंह कॉन्ग्रेस 4165
जीत का अंतर 35691
--------------------
विधानसभा 292 गैसड़ी
कुल मतों की संख्या 188824
डॉ एस पी यादव सपा 74825
शैलेश सिंह शैलू भाजपा 69194
अलाउद्दीन खान बसपा 31780
डॉक्टर इश्तियाक कॉन्ग्रेस 3957
जीत का अंतर 5631
------------------------
विधानसभा 293 उतरौला
कुल मतों की संख्या 195546
राम प्रताप वर्मा बीजेपी 87027
हसीब खान सपा 64993
धीरेंद्र प्रताप सिंह कांग्रेश 12908
अब्दुल मन्नान एआईएमआईएम 12287
रामप्रताप बीएसपी 9623
जीत का अंतर 22034
----------------------------
विधानसभा 294 बलरामपुर (सु)
कुल मतों की संख्या 205484
पलटू राम बीजेपी 100684
जगराम पासवान सपा 89492
हरीराम बसपा 5221
बबीता आर्य कांग्रेश 2569
जीत का अंतर 11192
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ