पं श्याम त्रिपाठी
नवाबगंज (गोंडा) नवाबगंज पुलिस ने 05 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत की कार्रवाई।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने गिरोहबंद शातिर अपराधियों और अपराध के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जनपद के सभी थानाध्यक्षों और प्रभारी निरीक्षकों को दिए थे।
पुलिस अधीक्षक गोंडा के निर्देश के अनुक्रम में नवाबगंज पुलिस द्वारा 05 गिरोह बंद शातिर अपराधियों पर कार्रवाई करते हुए गिरोह के सरगना मोहन लाल यादव पुत्र गणेश यादव निवासी पकड़ी मनहना थाना तरबगंज,
दीपू साहू उर्फ तेज बहादुर पुत्र सम्मयलाल साहू निवासी परसापुर (कैथन पुरवा) थाना नवाबगंज,भोला पुत्र राजेश निवासी मोहल्ला पोख्ता दरवाजा थाना नवाबगंज, अभिषेक सिंह पुत्र राणा गुलाब सिंह निवासी मोहल्ला कहरान थाना नवाबगंज,
आलोक शुक्ला रघुपति उर्फ नंगू निवासी ग्राम पंचायत साखीपुर थाना नवाबगंज के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि इन शातिर अभियुक्तों अन्तरजनपदीय वाहन चोर गिरोह है जो सक्रिय रहकर आस-पास के क्षेत्रों में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है।
अपराधियों द्वारा अपने आर्थिक, भौतिक और बुनियादी लाभ के लिए गिरोहबंद तरीके से दोपहिया वाहनों का चेचिस, इंजन और रजिस्ट्रेशन नंबर बदलकर व्यापार किया जाता रहा है।
जिला अधिकारी के अनुमोदन पर इन पांच शातिर अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ