अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद 2022 के दृष्टिगत जिला पुस्तकालय में डीआईओएस गोविन्द राम की अध्यक्षता में प्रधानाचार्यों की एक आवश्यक बैठक शनिवार को सम्पन्न हुई ।
बैठक में बोर्ड परीक्षा की तैयारी समय से कर लेने का निर्देश दिया गया ।
जानकारी के अनुसार 5 मार्च को आयोजित प्रधानाचार्यो की बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम ने कहा कि आगामी बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर सभी प्रधानाचार्य सीसीटीवी कैमरा, जनरेटर, इन्वर्टर, स्वच्छ पेयजल एवं शौचालय, बाउंड्री वाल सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लें।
बोर्ड परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार लापरवाही मिलने पर सम्बंधित प्रधानाचार्य के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
आनलाइन वेबकास्टिंग हेतु आईपी एड्रेस, यूजर आईडी, पासवर्ड, डीवीआर का नाम व सीरियल नम्बर आदि पेनड्राईव एवं हार्ड कापी में अति शीघ्र उपलब्ध करा दें।
परीक्षा प्रभारी, सहायक तथा कक्ष निरीक्षकों की सूची भी कार्यालय के लिपिक प्रदीप कुमार पाण्डेय को उपलब्ध कराएं।
इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। डीआईओएस गोविन्द राम ने विधानसभा चुनाव में ड्यूटी करने तथा मतदाता जागरूकता के विविध कार्यक्रमों सहयोग देने वाले शिक्षकों की सराहना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी।
स्वीप कार्यक्रम के लिए बुकलेट तैयार करने पर मोहम्मद युसूफ उस्मानी इण्टर कालेज उतरौला के प्रधानाचार्य अबुल हाशिम खान की भूरि भूरि प्रशंसा की । धानाचार्य प्रधानाचार्य डा० चंदन पाण्डेय ने नई शिक्षा नीति के विभिन्न पहलुओं के प्रति आवश्यक जानकारी दी तथा सहयोग की अपील की।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य विनय मोहन तिवारी,अशोक कुमार पाण्डेय, राजेश कुमार सिंह, मेजर हरि प्रकाश वर्मा, केपी यादव,अबुल हाशिम, राकेश प्रताप सिंह, मनी राम तिवारी, रेखा देवी, केके सरोज, रीता चौधरी, संदीप गुप्ता, डीआईओएस कार्यालय के पटल सहायक प्रदीप पाण्डेय, अंकित श्रीवास्तव, अभिमन्यु सहित अन्य विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ