अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के बलरामपुर चीनी मिल की इकाई केमिकल डिविजन मे शुक्रवार को कारखाना निदेशक डॉ अरविंद कृष्ण सक्सेना की मौजूदगी में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
गोष्ठी में मौजूद अधिकारियों ने मिल के तमाम अधिकारी, कर्मचारी तथा सुरक्षाकर्मियों को सुरक्षा के संबंध में विस्तार से जानकारी दी ।
जानकारी के अनुसार 4 मार्च को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस बलरामपुर चीनी मिल के केमिकल डिविजन में मनाया गया ।
राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी में बोलते हुए मिल के महाप्रबंधक महेंद्र कुमार अग्रवाल ने का एक बेहतर संचालन के लिए सुरक्षा नियमों का पालन करना आवश्यक बताया ।
उप महाप्रबंधक ओमेंद्र पाल सिंह यादव ने अपने संबोधन में कहा की कारखानों में सुरक्षा काफी महत्व रखता है ।
प्रत्येक ब्यक्ति को प्रतिक्षण अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कार्यों को संपादित करना चाहिए ।
उन्होंने कहा कि अपने को सुरक्षित रखते हुए कार्य को आगे बढ़ाएं ।कार्यक्रम में मौजूद तमाम वक्ताओं ने सुरक्षा नियमों के अनुपालन पर जोर दिया ।
कार्यक्रम के दौरान वीएन ठाकुर, एसपी सिंह, राम मोहन सिंह वनरेंद्र कुमार मिश्रा सहित अन्य कई अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद थे ।
इस अवसर पर सुरक्षा से जुड़े स्लोगन देने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ