अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय से सटे हुए ग्राम सभा धुसाह निवासी उपेंद्र नाथ पांडे का पुत्र उपार्जित पांडे यूक्रेन के लवीव मेडिकल यूनिवर्सिटी में मेडिकल की शिक्षा ग्रहण करने गया हुआ था ।
वर्तमान समय में युद्ध को देखते हुए भारत सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का अनुपालन करते हुए सकुशल यूक्रेन से अपनी बहन के पास दुबई तक पहुंच चुका है ।
उपार्जित पांडे के मामा बीटएम हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ प्रांजल त्रिपाठी ने जानकारी दी है कि 4 मार्च को बीटीएम हॉस्पिटल पर जिला सूचना अधिकारी आशुतोष कुमार एवं सचिन मदान ने पहुंच कर उनके भांजे उपार्जित पांडे का कुशल क्षेम जाना जो कि लवीव मेडिकल यूनिवर्सिटी यूक्रेन में पढ़ रहे हैं ।
भारतीय दूतावास की एडवाइजरी जारी होने के बाद उपार्जित पांडेय पिछले सप्ताह अपनी बहन के पास सकुशल दुबई पहुंच गए हैं ।
वीडियो कॉल के जरिए उपार्जित पांडेय ने बताया कि उनके और भी साथी जो यूक्रेन में फंसे हैं ।
भारत सरकार के अथक प्रयास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सभी भारतीय सकुशल वतन वापसी कर रहे हैं जिसके लिए भारत सरकार तथा प्रधानमंत्री जी का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया है ।
डॉक्टर त्रिपाठी तथा उपार्जित के परिजनों ने भी भारत सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए आभार जताया है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ