अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज के किड्स जोन मे मंगलवार को नन्हे-मुन्ने बच्चों को स्वच्छता अभियान की जानकारी देते हुए अपने घर तथा आसपास साफ सफाई के साथ-साथ शरीर को स्वस्थ रखने के लिए सफाई की आदत डालने का प्रयास किया गया ।
जानकारी के अनुसार 29 मार्च को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज के किड्स जोन में बच्चों में सफाई की आदत डालना सिखाया गया।
कक्षा-नर्सरी की अध्यापिका पूनम चौहान, नीलम श्रीवास्तव तथा किरन मिश्रा ने बच्चों को बताया कि खाने से पहले और खाने के बाद भी हाथ धोना जरूरी है। साबुन से कम से कम 15 सेंकेड तक हाथों को साफ करने के बाद ही पानी से धोना चाहिए।
साथ ही यह भी बच्चों को बताया कि जब भी खांसी या छींक आये तो अपने मुंह पर हाथ या रूमाल रखना ना भूले। इससे एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को तेजी से संक्रमण नही होता है।
कक्षा-नर्सरी, एल0के0जी0 व यू0के0जी0 के बच्चों को किड्स जोन मे कक्षा अध्यापिका पूनम चौहान, नीलम चौहान तथा किरन मिश्रा ने बच्चें को खाने से पहले हाथों को अच्छी तरह धोने के फायदे छोटी-छोटी कहानियों के माध्यम से सिखाया।
बच्चें कहानी के माध्यम से सफाई के तरीके सीखे। तत्पश्चात् अपनी कक्षाओं से लाइन बनाते हुए बाथरूम की तरफ झूम-झूम कर बढने लगे। बच्चे अपनी अध्यापिकाओं के साथ हाथों में हैण्डवाश लेकर हाथों को धोने के सभी तरीके सीखे।
फिर बच्चों ने अपने नन्हे-नन्हे साफ सुथरे हाथों को अपनी अध्यापिकाओं को दिखाते हुए कक्षा की तरफ अपने माता के द्वारा दिये गये स्वादिष्ट व्यंजन का स्वाद लेने के लिए चल पड़े। इसी क्रम में बच्चों को प्राजेक्टर के माध्यम से भी साफ-सफाई से सम्बन्धित छोटी-छोटी स्टोरी दिखायी गई, जिसे देखकर बच्चे अत्यन्त प्रसन्न हुए।
बच्चों ने अपनी अध्यापिकाओं से वादा किया कि वे बिना हाथ धोए कभी भी कुछ भी नही खाएंगे तथा हाथों को अच्छी तरह ही धुलेंगे ।विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और बताया कि हमें अपने साफ सफाई तथा स्वास्थ्य पर अत्यन्त ध्यान देना आवश्यक है। बच्चे अगर साफ सुथरा रहते है तो उन्हे कोई बीमारी नही होती है।
इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय, अध्यापकगण नीलम श्रीवास्तव, पूनम चौहान, किरन मिश्रा, नेहा श्रीवास्तव, राजमणि तिवारी, उर्वशी शुक्ला, प्रियंका शुक्ला, रूबी त्रिपाठी, लता श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव तथा ए0के0 तिवारी सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ