अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद श्रावस्ती जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को को पत्र लिखकर बलरामपुर श्रावस्ती जनपद के उन 10 छात्रों के विषय में अवगत कराया है जो अभी तक यूक्रेन में फंसे हुए हैं ।
श्री मिश्र ने विदेश मंत्री से अनुरोध किया है कि श्रावस्ती तथा बलरामपुर जिले के 10 छात्र यूक्रेन से टोल फ्री नंबर पर विदेश मंत्रालय को सूचना दे चुके हैं परंतु अभी तक उनकी वापसी नहीं हो पाई है ।
पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा ने जानकारी दी है कि यूक्रेन संकट में फंसे क्षेत्र के छात्रों की मदद के लिए व प्राथमिकता के आधार पर उनके स्वदेश वापसी हेतु विदेश मंत्री एस.जयशंकर को पत्र लिखा है ।
यह बच्चे हमारे देश की जिम्मेदारी हैं और हमारी सरकार उनके स्वदेश वापसी के लिए कटिबद्ध है । उन्होंने क्षेत्र के अभिभावकों से अपील करते करते हुए अपील किया है कि धैर्य बनाये रखें ।
शीघ्र ही सभी छात्र सकुशल स्वदेश पहुंचेंगे । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पूरे मामले पर स्वयं निगरानी रख रहे हैं ।
भारत के एक एक छात्र को वापस लाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा रही है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ