Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR:शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़


अखिलेश्वर तिवारी/नरेन्द्र पटवा
जनपद बलरामपुर के तीनों तहसील मुख्यालय सहित ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के शिव मंदिरों पर महाशिवरात्रि के दिन सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती दिखाई दी । 


मंदिरों में लगी भक्तों की लंबी कतार जिले के कई मंदिरों में महाशिवरात्रि के मौके पर सुबह से मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. 


शिवालयों के कपाट सुबह 4 बजे से ही खुल चुके हैं. मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा एहतियातन पुलिस बल तैनात किए गए हैं। 


सुबह से ही हर हर महादेव के नारों से चारों ओर गुंजायमान हो रहा था । भगवान सदाशिव के जलाभिषेक दुग्ध अभिषेक व रुद्राभिषेक कार्यक्रम पूरे दिन जारी रहा । 


शिव मंदिरों पर भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कड़े सुरक्षा प्रबंध भी किए थे । पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने स्वयं कई शिव मंदिरों का निरीक्षण कर सुरक्षा कार्यों का जायजा लिया


जानकारी के अनुसार बलरामपुर के झारखंड ईश्वर महादेव महाभारत कालीन रेणुका नाथ महादेव गोकर्ण नाथ महादेव प्रकाशेश्वर नाथ महादेव, जंगलेश्वर महादेव, मथुरा बाजार के प्राचीन गौरी शंकर महादेव मंदिर, उतरौला के नागेश्वर नाथ महादेव व तुलसीपुर क्षेत्र के सभी शिव मंदिरों, पचपेड़वा व गैसड़ी क्षेत्र के शिव मंदिर सहित समस्त ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में स्थापित जिले के सभी शिव मंदिरों पर महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ इकट्ठा हुई। 


सुबह से ही हर हर महादेव के नारों से चारों ओर गुंजायमान हो रहा था । भगवान सदाशिव के जलाभिषेक दुग्ध अभिषेक व रुद्राभिषेक कार्यक्रम पूरे दिन जारी रहा । 


शिव मंदिरों पर भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कड़े सुरक्षा प्रबंध भी किए थे । पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने स्वयं कई शिव मंदिरों का निरीक्षण कर सुरक्षा कार्यों का जायजा लिया । 


महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर जिला मुख्यालय के झारखंडेश्वर महादेव मंदिर पर भारी भीड़ दिखी । जिले के सभी शिव मंदिरों पर शिव भक्तों ने हर हर महादेव के नारों के साथ भगवान शिव का जलाभिषेक किया । 


महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं के भीड़ कुछ ज्यादा ही दिखाई दी । जिला मुख्यालय के अलावा तीनों तहसील क्षेत्रों तथा ग्रामीण अंचलों में भी शिव मंदिरों पर पूरा दिन जलाभिषेक चलता रहा । 


मुख्यालय से सटा हुआ बौद्ध परिपथ पर रेणुका नाथ, झारखंडेश्वर महादेव, प्रकारेश्वर महादेव, गोकर्ण नाथ महादेव, जंगली नाथ मफहादेव कथा रेणुका नाथ महादेव, दुखहरण नाथ मंदिर पिपलेश्वर महादेव मंदिर, बाबा फक्कड़ दास आदि मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भीड़ बड़ी संख्या में जुटी और सभी स्थानों पर हर हर महादेव जयकारो के बीच भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे