अखिलेश्वर तिवारी/आदेश तिवारी
जनपद बलरामपुर के थाना सादुल्लाहनगर क्षेत्र में उतरौला से पूर्व सपा विधायक आरिफ अनवर हाशमी द्वारा किए गए अवैध कब्जा तथा अतिक्रमण को लेकर लगातार उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं ।
बुधवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर 5 करोड़ से अधिक की संपत्ति पर कुर्की की कार्रवाई की गई ।
पुलिस आफिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 30 मार्च को पूर्व सपा विधायक आरिफ अनवर हाशमी की थाना सादुल्ला नगर के ग्राम पंचायत अलाउददीनपुर, सादुल्ला नगर व ऐदहा स्थित आठ जमीनी आराजी कीमत लगभग पाँच करोलड़ ग्यारह लाख की सम्पत्ति कुर्क की गई ।
और विधायक के विरुद्ध सादुल्लाह नगर थाने में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 156/20 धारा 3(1)यूपी गैगस्टर एक्ट के संबंध में जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय के वाद संखया 385/2020 बनाम आरिफ अनवर हाशमी पुत्र अब्दुल गफ्फार हाशमी निवासी अहरौली की सादुल्ला नगर स्थित गाटा 1780ख क्षेत्रफल 0.166हे मूल्य डेढ़ करोड़, 771/0.049 हेक्टेयर दो करोड़, 157/0.023 छः लाख, 154/0.134 हेक्टेयर 6 लाख, 563/0.166 बीस लाख, 1376 पाँच बीघा पचास लाख, ग्राम पंचायत ऐदहा स्थित 307/0.486हेक्टेयर कीमत 20लाख, ग्राम पंचायत अलाउददीनपुर स्थित गाटा संख्या 100/ 608 ऐयर कीमत 50 लाख की जमीनी सम्पत्तियों को जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा (14ए ) के तहत 5 करोड़ 11 लाख की सम्पत्ति को कुर्क किया गया ।
कुर्की की कार्यवाई में उपजिलाधिकारी उतरौला डाक्टर संतोष कुमार ओझा, सी ओ उदय राज सिंह, प्रभारी निरीक्षक उतरौला अनिल सिंह, प्रभारी निरीक्षक रेहरा बाज़ार जयदीप दुबे, प्रभारी निरीक्षक सादुल्ला नगर राज कुमार सरोज पुलिस बल के साथ मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ