वेद व्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़। मेडिकल कॉलेज के गार्ड की लापरवाही के चलते एक मरीज की जान चली गई।
मेडिकल कॉलेज से संबद्ध अस्पताल राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय के इमरजेंसी के मुख्यद्वार पर गार्ड कार को खड़ा कराकर उसमें मरीज और उनके तीमारदारों को बैठा रहा था।
जबकि एक मरीज के तीमारदार इमरजेंसी के मुख्यद्वार से कार हटाए जाने का इंतजार कर रहे थे।
ऐसे में महिला मरीज ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। मगर जिम्मेदार इससे पूरी तरह से अंजान बने रहे।
इस पर मृतका के परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। वहीं गार्ड ने कहा कि मुझे नौकरी इसी लिए मिली है कि किसे अंदर जाने दिया जाएगा और किसे बाहर रोक रखा जाएगा।
प्राचार्य ने भी अपनी जिम्मेदारी से किनारा काट लिया। उन्होंने कहा कि इसकी जिम्मेदारी सीएमएस की है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ