वासुदेव यादव
अयोध्या। चैत्र राम नवमी मेला के पावन अवसर पर ग्राम पंचायत तिहुरा मांझा के प्रधान प्रतिनिधि जनपद के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश यादव के नेतृत्व में विराट भक्तों का भंडारा आयोजित किया गया है।
यह भंडारा देवी मां दुर्गा के मन्दिर परिसर बड़का पुरवा में आयोजित किया गया है।
इस कार्यक्रम के आयोजक समाजसेवी सुरेश यादव ने कहा है कोरोना काल खत्म हो चुका है। अयोध्या का चैत्र रामनवमी मेला आ गया है।
इसी के पावन अवसर पर यहा पर देवी दुर्गा मां के भक्तो का विराट भंडारा आयोजित किया गया है। यहां पर भंडारा देर शाम से आरंभ होगा।
जिसमें तिहुरा ग्राम पंचायत की सम्मानित जनता और अन्य इष्ट मित्रगण शामिल होंगे।
इससे पूर्व देर सांयकाल देवी दुर्गा माँ के मंदिर में विधि विधानपूर्वक पूजन अर्चन और महाआरती का आयोजन होगा। कार्यक्रम को लेकर आयोजन समिति द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
इस कार्यक्रम में समाजसेवी जंग बहादुर उपाध्याय, राम करन यादव, रामदेव यादव, धर्मेंद्र यादव, बुधराम चौधरी, रामकृपाल कोटेदार, सोमई निषाद, राम सजीवन यादव, बजरंग यादव आदि का विशेष योगदान है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ