मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को अनियंत्रित डम्फर के द्वारा ट्रेंम्पो व बाइक को साइड मार देने से भीषण दुर्घटना हो गई और दो गम्भीर रूप से घायल हो गये।
घायलो को ग्रामीणो की मदद से डायल108से सीएचसी लाया गया।
जहां चिकित्सको ने एक मृत्यु घोषित कर दिया और गम्भीर रुप से घायल को जिला मुख्यालय रेफर कर दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया है।
मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के बल्लीपुर-अमवा मार्ग पर स्थित बगलुही पुल के पास क्षेत्र के ग्राम अमवा निवासी मोहम्मद इमरान उम्र 30वर्ष व छोटे भाई मोहम्मद अफ्ताक उम्र 25वर्ष पुत्रगण अजीबुल रहमान अपने सगे भाई के साथ जनपद बलरामपुर के सादुल्लानगर एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गांव से जा रहे थे कि मनकापुर मसकनवा मार्ग पर स्थित पुल से पूर्व पीछे से आ रही ट्रक के साइड मार देने से सामने से आ रही बाइक में भिड़त हो गयी।
घटना में बाइक चालक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।वही ट्रेम्पो में सवार बलरामपुर जनपद के थाना ललिया के ग्राम नौवा कोयलीरवा निवासी विशुनू उम्र65वर्ष पुत्र छोटे को सीएचसी लाया गया।
जहां डाक्टर रविश रिजवी ने मृत्यु घोषित कर दिया।मोहम्मद अफ्ताक व जनपद बलरामपुर के थाना बलिया क्षेत्र इलाइची नगर बलदेव निवासी बड्डे उम्र 50वर्ष पुत्र मंशाराम को गम्भीर दशा जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया और ट्रैम्पो व बाइक को कोतवाली ले आयी।
वही प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि शव को पीएम के लिये भेजा गया और तहरीर मिलने पर मामला दर्ज किया जायेगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ