संजय कुमार यादव
बभनजोत गोण्डा:तेजपुर मे तिलेश्वरनाथ सोहिला गांव के शिव मंदिर दौलतपुर माफी के शिवालय मे दूरदराज से आए हुए श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक ।
सोहिला गाँव के शिव मंदिर में हजारों भक्तों का सैलाब भगवान शिवलिंग के दर्शन करने के लिए उमड़ पड़ा। महाशिवरात्रि के अवसर पर तेजपुर के तिलेश्वरनाथ व दौलतपुर के शिवालय में बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ की विधि विधान से पूजन अर्चन किया।
सुबह से सोहिला शिव मंदिर में पहुंच श्रद्धालुओं ने स्नान किया और भगवान का जल, दूध, घी, दही, शहद, पंचामृत से अभिषेक किया।
शिव भक्तो ने भांग, धतूरा, गेहूं की बाली, बिरबा, अकौआ के फूल, विल्वपत्र चढा कर उपासना की।
वही बभनजोत व छपिया के तमाम समाजसेवियों, धार्मिक संस्थाओं ने मंदिरों पर पहुंचने वाले भक्तों के लिए स्वल्पाहार व पेयजल की निश्शुल्क व्यवस्था की।
शिव मंदिर, तिलेश्वर नाथ ,दौलतपुर शिवालय के बाहर मेले का भी आयोजन किया गया था।
पूजन पाठ सामग्री की दर्जनों दुकानें मंदिर के आसपास ग्रामीणों द्वारा लगाई गईं थीं। मंदिर पर सोहिला गाँव के निवासी मुंबई के जाने माने व्यवसाई केशवराम यादव द्वारा अखण्ड रामायण पाठ और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
भण्डार देर रात तक चला भंडारे का प्रसाद हजारों भक्तों ने ग्रहण किया। महाशिवरात्रि व जलाभिषेक को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने शिव मंदिरों पर विशेष योगदान रहा।
इस बाबत थानाध्यक्ष छपिया चितवन कुमार ने बताया कि पुलिसकर्मियों सहित महिला आरक्षी की ड्यूटी सभी शिवालयों पर लगाई गई है जलाअभिषेक व भोलेनाथ का दर्शन शांतिपूर्वक हो रहा है
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ