रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। ट्रेन से कटकर एक अज्ञात युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
घटना करनैलगंज रेलवे स्टेशन के पास की है। गुरुवार की देर शाम गोरखपुर से दिल्ली जा रही गोरखधाम एक्सप्रेस ट्रेन पर सवार एक युवक सफर कर रहा था।
ट्रेन करनैलगंज समपार फाटक 282 के निकट पहुंची ही थी कि युवक ट्रेन से नीचे गिर गया और वह पहिये की चपेट में गया जिससे दो भागों में बंट गया मौके पर ही मौत हो गई।
युवक का शव घंटो तक रेलवे ट्रैक पर पड़ा रहा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये गोंडा भेज दिया है।
कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा चुका है। शव की शिनाख्त नही हो सकी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ