आयुष मौर्य
धौरहरा खीरी।कस्बा धौरहरा में बड़ी धूमधाम गाजेबाजे के साथ शंकर जी की बारात निकली। धौरहरा कस्बे के नागेश्वर मंदिर से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर मंगलवार को शिव बारात का आयोजन किया गया।
शिवरात्रि के अवसर पर कस्बा सहित क्षेत्र के मंदिरों को सजाया गया और सुबह से शिवभक्तो की मंदिरों के बाहर भीड़ उमड़ पड़ी और लाइन में लगकर भक्तों ने शिवजी को जलाभिषेक किया। शिव बारात नागेश्वर मंदिर से शुरू होकर कोतवाली से हलवाई मंदिर होते हुए संत फकीर दास मठ होकर रामनवमी मंदिर से निकलकर कालीमाता मंदिर होते हुए सिनेमा बाईपास होते हुए पुनः नागेश्वर मंदिर में शिव बारात का समापन किया गया।
शिव बारात में घुड़सवार व झांकी आकर्षण का केंद्र रही। इस दौरान समालिया प्रसाद मिश्र, भगौती प्रसाद शुक्ला, अवधेश मिश्रा,अचल अवस्थी, प्रवीण दीक्षित सहित समस्त कस्बा व क्षेत्र वासी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ