Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

करनैलगंज:यूक्रेन से सुयश की स्वदेश में घर वापसी पर हुआ भव्य स्वागत

रजनीश/ज्ञान प्रकाश

करनैलगंज(गोंडा)। यूक्रेन से सुयश की स्वदेश में घर वापसी पर शनिवार की देर रात्रि प्रशासन के साथ परिजनों ने स्वागत किया।


उसके करनैलगंज पहुंचने पर लखनऊ रोड़ पर ही एसडीएम हीरालाल की अगुवाई में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ सुयश के परिजनों ने भावुक होकर उसका स्वागत किया।



 करनैलगंज नगर के मोहल्ला गांधीनगर निवासी रमेश कुमार गुप्ता का बेटा सुयश गुप्ता यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए गया था। 



जहां रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू हो जाने के बाद सुयश के परिजन बेटे को लेकर चिंतित हो गए थे। वहीं सुयश यूक्रेन की राजधानी कीव में फंसा हुआ था। 


जहां धमाकों व हमलों से अपनी जान बचाने के लिए बंकर में छुपकर समय बिता रहा था। किसी तरह वहां से निकल कर वह रोमानिया पहुंचा जहां भारतीय दूतावास की तरफ से भारतीय छात्रों की स्वदेश वापसी के लिए लगाई गई फ्लाइटों से उसे दिल्ली लाया गया।



 शनिवार सुबह 5 बजे वह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा, उसके बाद उसे यूपी भवन दिल्ली में ले जाया गया। जहां से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उनके घर तक भेजने की योजना के तहत सरकारी वाहन से उसे करनैलगंज लाया गया। 



करनैलगंज पहुंचने के बाद रात करीब 10 बजे सुयश गुप्ता का एसडीएम हीरालाल, तहसीलदार पुष्कर मिश्र, नायब तहसीलदार रंजन वर्मा, एसडीएम एसटी सजीवन लाल यादव, चौकी प्रभारी दिवाकर मिश्र के साथ परिजनों ने फूल मालाओं  से स्वागत किया। 



उसके बाद सुयश सीधे श्रीराम जानकी मंदिर पहुंचे और भगवान का दर्शन किया। सुयश के परिजनों में खुशी का ठिकाना न रहा। उसके पिता रमेश लोगों को मिठाइयां बांट रहे थे। इस मौके पर नगर के भारी संख्या में लोग भी मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे