सुनील उपाध्याय
बस्ती।राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर कप्तानगंज क्षेत्र के महाराजगंज कस्बे में विजय कुमार कसौधन के आयुष गारमेंट कपड़े की दुकान में 21 फरवरी को अज्ञात कारणों से आग लग गई थी।
आग की लपटें इतनी तेज थी कि मकान और दुकान पूरी तरह से जलकर राख हो गए फायर ब्रिगेड की टीम में घंटों बुझाने के बाद आग पर काबू पाया था क्षेत्र में विजय कुमार कसौधन के कपड़े की काफी अच्छी थी उनके पास गारमेंट्स और साड़ी का भरपूर स्टॉक ही रहता था,
शॉर्ट सर्किट से लगी आग में कपड़े की दुकान व मकान पूरी तरह से जल गया था जिससे विजय कसौधन को बड़े पैमाने पर नुकसान उठाना पड़ा,
वही कप्तानगंज कस्बे के प्रमुख कपड़ा व्यवसाई प्रकाश वस्त्रालय के स्वामी प्रकाश गुप्ता व कप्तानगंज कस्बे के सोनी ज्वेलर्स के मालिक जय प्रकाश सोनी की अध्यक्षता में कप्तानगंज कस्बे के छोटे बड़े व्यापारियों से विजय कुमार कसौधन की सहायता करने के लिए धनराषि इकट्ठा करने की मुहिम की शुरुआत 22 फरवरी से ही हो गई, प्रकाश गुप्ता व जयप्रकाश सोनी कप्तानगंज कस्बे के सभी दुकानदारों से संपर्क करते हुए सभी से दुकानदार के सहयोग दे दिए धनराशि इकट्ठा किया,
प्रकाश गुप्ता ने बताया कस्बे के पूर्व में रहे हीरो मोटरसाइकिल शोरूम के प्रोपराइटर चंद्र भूषण मिश्र ने इस मुहिम में अपनी भागीदारी देते हुए सबसे पहले ₹31000 दिया एवं प्रकाश वस्त्रालय द्वारा ₹25000 दवा के व्यापारी जग प्रसाद गुप्ता द्वारा ₹11000, गोविंद गुप्ता द्वारा 21 हजार रुपए,जय प्रकाश सोनी द्वारा ₹11000,रूबी गारमेंट द्वारा 5100, कप्तानगंज के आयुष गारमेंट द्वारा 5100 रुपए, मंगल सर्राफ द्वारा 5100 रुपये ,सचिन सौरभ वस्त्रालय ने 5100, रामकुमार गुप्ता ने 5100 , कोहिनूर फैमली शोरूम ने 5100 ,बंधू गुप्ता ने 5100 ,रामदरश चौधरी ने 5100 ,शुभम पुस्तक भंडार ने 5100 , मनोज गुप्ता ने 3100 , दुर्गा गुप्ता गैस वाले ने 3100 , अरविंद मिश्रा मां गायत्री इंटर कॉलेज ने 2500, ओमप्रकाश सोनी उर्फ बब्लू सोनी ने 2100, रामबहाल गुप्ता ने 2100, पवन गुप्ता ने 2100 , राजेश गुप्ता उर्फ झिन्नू ने 2100 , भोला मशीनरी ने 2100 , राम जनक चौधरी ने 2100, श्री स्वीट हाउस ने 2100, ताड़कनाथ गुप्ता ने 2100, पारस चौधरी ने 2100 , रमेश अग्रहरी ने 2100, राजकुमार गुप्ता ने 2100 , महेंद्र सोनी ने 2100 , रामप्रकाश चौधरी ने 2100 दिया
ऐसे ही छोटे बड़े सभी कप्तानगंज के व्यवसायियों के सहयोग से कुल दो लाख बाइस हजार नौ सौ रुपये का सहयोग कप्तानगंज के व्यवसायियों द्वारा अग्नि पीड़ित विजय कुमार कसौधन महाराजगंज को उपलब्ध कराया गया।
इस उत्कृष्ट कार्य के लिए विजय कुमार कसौधन ने प्रकाश गुप्ता , जयप्रकाश सोनी , चंद्रभूषण मिश्रा , गोविंद गुप्ता सहित सभी का आभार व्यक्त किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ