रमेश कुमार मिश्र
तरबगंज गोंडा। तरबगंज तहसील में कार्यरत लेखपाल दंपत्ति आज गुरुवार दिनाँक 03/03/2022को दोपहर में डयूटी जाते समय हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए।
जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ हातात गम्भीर देखते हुए फैजाबाद रिफर कर दिया गया जहाँ राष्ते में लेखपाल की मौत होगयी।
बताते चले की आज दिनाँक 03/03/2022को दिन में 11बजे लेखपाल विकास भारती व उनकी पत्नी कृष्णा कुमारी तहसील डयूटी पर जारहे थे की तरबगंज बस स्टाप चौराहे पर तहसील रोड पर मोटरसाइकिल घुमाते समय पीछे से तेज रप्तार सिन्हा इन्डस्ट्रीज की टक्टरट्राली ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे लेखपाल दम्पति सड़क पर गिर गये और टैक्टर लेखपाल के ऊपर से गुजर गया।
स्थानीय लोगो ने लेखपाल दम्पति को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ हालात गम्भीर देखते हुए फैजावाद रिफर कर दिया जहाँ रास्ते में लेखपाल विकास की मौत हो गयी।व उनकी पत्नी खतरे से बाहर बताई जा रही है।
मृतक लेखपाल नवाबगंज के नगवा गांव के रहने वाले है और तहसील तरबगंज के ग्राम पंचायत पूरेडाढू में तैनात थे लेखपाल विकास भारती अपनी पत्नी लेखपाल कृष्णा कुमारी के साथ तहसील मुख्यालय आ रहे थे। मौके पर स्थानीय लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई।
इस घटना से पूरी तहसील में शोक की लहर दौड़ गई। एसडीएम कुलदीप सिंह तहसीलदार पैगाम हैदर समेत तहसील के सभी अधिकारी थाने पर पहुँचकर टैक्टर चालक के खिलाफ रिर्पोट दर्ज कराई और पुलिस चालक सहित टैक्टर ट्राली कब्जे में ले लिया।
वही सभी अधिकारी मृतक लेखपाल के गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ