रजनीश/ज्ञान प्रकाश
गोंडा। चुनाव डियूटी में गए शिक्षामित्र के घर में चोरों ने लाखों के जेवर, नगदी पर हाथ साफ किया।
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस रिपोर्ट न लिखकर चोरी की घटनाओं पर पर्दा डालने का प्रयास कर रही है।
घटना थाना कटरा बाजार अंतर्गत ग्राम बैरमपुर के मजरा लाला पुरवा निवासी विनय कुमार श्रीवास्तव ने थाना कटरा बाजार में तहरीर दिया है।
जिसमे कहा गया है कि उनकी पत्नी पूनम श्रीवास्तव शिक्षामित्र हैं। उनकी पत्नी की विधानसभा चुनाव में डियूटी लगी थी।
बीते 27 फरवरी को वह अपनी पत्नी को डियूटी पर लेकर गये थे, जिससे घर खाली पड़ा था।
इसी का फायदा उठाकर चोरों ने उनके घर मे घुसकर डेढ़ लाख रुपये नकद व करीब 3 लाख रुपये का जेवर व कपड़ा आदि चोरी कर ले गये।
पीड़ित ने बताया कि वापस आने पर घर मे सामान बिखरा पड़ा था, और नकदी, जेवर व कुछ कपड़े नही थे।
आरोप है कि उसने थाना कटरा बाजार में घटना की तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किये जाने की मांग की मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की है।
पीड़ित ने बताया कि वह उच्चाधिकारियों को पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई कराये जाने की मांग करेगा।
पुलिस क्षेत्राधिकारी मुन्ना उपाध्याय ने बताया कि थनाध्यक्ष कटरा बाजार को मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ