Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बभनजोत:यूजीसी नेट की परीक्षा इतिहास विषय से क्वालीफाई, क्षेत्रवासियों ने जाहिर किया प्रसन्नता

संजय कुमार यादव 

बभनजोत गोण्डा: ब्लॉक बभनजोत के होनहार युवा ने यह साबित कर दिया कि कड़ी मेहनत और लगन का जज्बा हो तो परिस्थितियां बहुत ज्यादा मायने नहीं रखती यह साबित किया है ।



रंजीत वर्मा ने जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर यूजीसी नेट की परीक्षा इतिहास विषय से दूसरी बार में टॉप कर क्वालीफाई किया है। 


उनकी इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।रंजीत वर्मा बभनजोत ब्लाक के गांव औसानी बुजुर्ग के मजरा धर्मदासहीह के निवासी हैं। 



इनके पिता धर्मदास वर्मा खेती किसानी का काम करते हैं। तथा इनकी माता कृष्णा देवी ग्रहणी है रंजीत वर्मा अपने बहन भाइयों में सबसे छोटे हैं इन्होंने अपनी प्रारंभिक परीक्षा हाईस्कूल, इंटरमीडिएट दीनदयाल इंटर कॉलेज निपनिया से की है।


 बीए और एमए की परीक्षा आचार्य नरेंद्र देव पीजी कॉलेज बभनान गोंडा से पास किया है। फ्री पीएचडी की परीक्षा डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय कर रहे हैं। 



रंजीत वर्मा ने जेआरएफ की कठिन परीक्षा में 99%3137816 अंक पाने का श्रेय अपने गुरुजनों तथा माता-पिता को दिया है 



इनकी  सफलता पर अशोक कुमार वर्मा, बबलू पाठक, दिनेश चौधरी घारीघाट विद्युत सब स्टेशन के जेई धनंजय कुमार, शिव दयाल सिंह, ओबेर्दुरहमान, नंदलाल, प्रदीप कुमार सहित क्षेत्र  के तमाम लोगों ने प्रसन्नता जाहिर की है

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे