सुनील गिरी
हापुड़: आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय हापुड़ के इतिहास विभाग द्वारा स्वामी दयानंद सरस्वती की जयंती के उपलक्ष में प्राचार्य डॉ विभा भारद्वाज जी की अध्यक्षता एवं इतिहास विभाग की अध्यक्षा डॉ मनीला रोहतगी के संयोजन में ऑनलाइन भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता का प्रारंभ कुमारी कीर्ति के द्वारा सरस्वती वंदना के गायन द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में 9 छात्राओं ने भाग लिया जिसमें कुमारी काजल शर्मा, बी ए प्रथम वर्ष ने- प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान- कुमारी तनिष्का यादव एवं प्रीति ने एवं तृतीय स्थान निशा सैनी और आरजू तेवतिया ने प्राप्त किया। कुमारी प्रियंका एवं कुमारी मोनिका रानी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया प्रतियोगिता का निर्णय डॉ वनीता शर्मा जी द्वारा दिया गया।
जोकि दिल्ली मे हिन्दी की प्रवक्ता एवं विभागाध्यक्ष है। 30 वर्षों से शिक्षण कार्य कर रही है एवं हिन्दी के प्रचार प्रसार के लिए अनेक संस्थाओं एवं गतिविधियों से जुड़ी हैं।
कार्यक्रम में प्राचार्या डॉ विभा भारद्वाज जी द्वारा छात्राओं को इसी तरह से प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया व कार्यक्रम की संयोजिका डॉ मनीला रोहतगी व छात्राओं को शुभकामनाएं देकर उनका मनोबल बढ़ाया। प्रतियोगिता का समापन राष्ट्रगान द्वारा किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ