सुनील उपाध्याय
बस्ती।जिले के थाना कोतवाली व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही मे थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 118/22 धारा 379,411 भा0द0सं0 से सम्बन्धित 25,000 रुपये का इनामिया अभियुक्त उमेश बरुआर पुत्र जुग्गुल दत्त बरुआर सा0 मुड़ाडीहा थाना धानेपुर जनपद गोंडा को दिनांक 29/30.03.2022 समय करीब 02.20 बजे पुलिस मुठभेड़ के दौरान बहद ग्राम हर्दिया बांसी रोड पर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर, एक अदद खोखा व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया ।
अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर फायर करने व बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 158/22 धारा 307 भा0द0सं0 तथा मु0अ0सं0 159/22 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त के दाहिने पैर के घुटने के नीचे गोली लगी है तथा स्वाट टीम के का0 धीरज दाहिने हाथ को छूकर गोली निकल गई निकल गयी। धायल को इलाज हेतु जिला अस्पताल भर्ती कराया गया।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा द्वारा बताया गया कि हम लोग बैंकों के आस-पास रेकी कर लोगों को चकमा देकर बैग/डिग्गी मे रखा हुआ रूपया/सामान लेकर फरार हो जाते हैं । हम लोग विभिन्न जनपदों में चोरी/टप्पे बाजी करके अपना जीवन यापन करते हैं ।
करीब 03 सप्ताह पहले हम लोग बस्ती में गांधी नगर स्टेट बैंक के पास से एक मोटरसाइकिल की डिग्गी से 3 लाख रुपए चोरी किए थे जिसको हम लोग आपस में बराबर-बराबर बांट लिए थे जिसमें मुझे 75,000/- रुपये हिस्से में मिला था । सभी रूपया खर्च हो गया है केवल 1500/- रूपया बचा था ।
आज बस्ती में चोरी करने के उद्देश्य से आया था कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में राधेश्याम राय प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली जनपद बस्ती,उ0नि0 राज कुमार पाण्डेय, स्वाट टीम प्रभारी जनपद बस्ती,व0उ0नि0 योगेन्द्रनाथ थाना कोतवाली जनपद बस्ती,उ0नि0 मनीष कुमार जायसवाल थाना कोतवाली जनपद बस्ती,उ0नि0 मुनीन्द्र त्रिपाठी थाना कोतवाली जनपद बस्ती,हे0का0 कमलेश यादव, थाना कोतवाली जनपद बस्ती,हे0का0 राकेश यादव, स्वाट टीम जनपद बस्ती,का0 रविशंकर शाह , स्वाट टीम जनपद बस्ती,का0 देवेन्द्र निषाद, स्वाट टीम जनपद बस्ती,का0 धीरज यादव स्वाट टीम जनपद बस्ती,का0 अमित शाही थाना कोतवाली जनपद बस्ती,का0 शैलेन्द्र यादव थाना कोतवाली जनपद बस्ती,का0 शिव प्रसाद गौंड़ थाना कोतवाली जनपद बस्ती।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ