रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। एनएसएस के प्रतिभागियों ने शिविर के पांचवें दिन स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाकर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
बुधवार को सरयू डिग्री कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवे दिन प्रथम एवं द्वितीय इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता जागरूकता अभियान की एक रैली निकाली गई।
रैली को प्राथमिक विद्यालय पिपरी के शिक्षक कृष्णानंद जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जो ग्राम सभा पिपरी, भलियनपुरवा, बदलेपुरवा तथा ग्राम पंचायत नगवा के मजरा कांधी, बाबापुरवा आदि गांवों से होती हुई पुनः प्राथमिक विद्यालय पिपरी पहुंची।
स्वयंसेवकों ने 'गंदगी से बढ़े बीमारी, स्वच्छता की करो तैयारी', 'हम सब ने ठाना है, भारत को स्वच्छ बनाना है', 'जन जन की है यही पुकार, स्वच्छ रहे आंगन घर द्वार' आदि स्लोगनों के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया।
द्वितीय सत्र के बौद्धिक कार्यक्रम में प्रकृतिक आपदा प्रबंधन पर एक गोष्ठी हुई। गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए डॉ. प्रवेश कुमार वर्मा ने कहा कि प्राकृतिक धरोहरों को बचाना चाहिए एवं उनका संरक्षण करना चाहिए।
गोष्ठी का संचालन सुन्दर मोहन ने किया। गोष्ठी में भाग लेते हुए महाविद्यालय के प्राध्यापक बृजेश सिंह, डॉ.जावेद अहमद, छात्रा आस्था सिंह, कोमल सैनी, देवेंद्र सिंह, कसीमुर्रहमान, लकी मौर्य, सौरभ ने भी अपने-अपने विचार रखे।
कार्यक्रमाधिकारी डॉ विजय यादव, डॉ.ममता मिश्रा ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस मौके पर राजकुमार सिंह, आंचल सोनी, पंकज जायसवाल, सतेन्द्र, राधा, अंजली, संध्या, फरहीन, मनप्रीत, सलामुन्नीशा, विनय कुमार, अंकित कुमार आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ