27 मार्च 2022 को उच्च प्राथमिक विद्यालय, चेक पिहानी, कैसरगंज, जिला बहराइच के प्रधानाचार्य उमा प्रसाद लोधी के संयोजन में आयोजित हुई एक काव्य - सन्ध्या के अंतर्गत साहित्यकार एवं मीडिया प्रभारी राम लखन वर्मा जी को यह सम्मान मिला।
सेवा निव्रति सहायक विकास अधिकारी कैसरगंज की अध्यक्षता में हुई इस काव्य-सन्ध्या की शुरूआत सभी कवियों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर की गई।
विशिष्ट अतिथि के रूप में कवि एवं मीडिया प्रभारी राम लखन वर्मा ने पढ़ा- अलग अलग कर देखो मत जुड़े हुए है सारे तार।अगर बजाओ धीरे से निकलेगी मीठी झनकार। उपस्थित कवियों ने भी अपनी रचनाएं पढ़ी।
काव्य-सन्ध्या के अवसर पर दर्जनों की संख्या में कवि प्रेमी उपस्थित रहे।
इस काव्य सन्ध्या में उपस्थित श्रोताओं ने दोहे, छंदों, मुक्तक, गीतों एवं गजलों का भरपूर आनंद लिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ