वेद व्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ के मान्धाता थाने से चंद कदम की दूरी पर दर्जनभर दबंगो के साथ प्रधान द्वारा आबादी की जमीन पर रक्खी गुमटी पलटते समय महिला व उसकी बच्ची ने विरोध किया तो दबंगो ने दुकान पलट दिया था
साथ ही विरोध कर रही महिला और उसकी मासूम बेटी को जमीन पर गिराकर लाठी डंडों से जमकर पीटा गया था ।
घटना को दबंगो ने थाने के पास ही अंजाम दिया था लेकिन किन्ही कारणों से पुलिस मदद को आगे नहीं आई इतना ही नही पीड़िता ने पुलिस में शिकायत की तो पुलिस ने दबंगो पर कार्यवाही करने के बजाय दोनों पक्षो से आधा दर्जन लोगों का धारा 151 में चालान कर दिया था ।
जिसके बाद पुलिसिया कार्यशैली पर सवाल उठने लगे और लोगो मे आक्रोश बढ़ने लगा, जिसके परिणाम स्वरूप इलाके की आक्रोशित सैकडों महिला समूह की महिलाओं ने थाने का घेराव कर डाला और पुलिस बैकफुट पर आ गई। आपको बता दें कि
घंटों तक महिला समूह की महिलाओं ने थाने पर डटी रही काफी मानमनौव्वल और अस्वासन के बाद महिला समूह की महिलाओं ने घेराव को समाप्त किया ।
बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्य है और इस घटना के बाद स्वयं सहायता समूह की महिलाओ ने भी अपने साथी की मदद करने के लिए आगे आ गई ।
तब इसका असर समाज मे व्याप्त हो गया है तभी तो दरोगा जी हूटर बजाते रहे और महिलाएं थी कि रास्ता देने को तैयार नहीं। इस बाबत प्रभारी एसपी ने बताया कि पीड़ित महिला स्वयं सहायता समूह की है,
कल की घटना की जानकारी पर समूह की महिलाओं ने थाने का घेराव कर जाम लगा दिया, कल की घटना में दोनों पक्षों की तरफ आधा दर्जन लोगों का चालान किया जा चुका है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ