वेद व्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ के तहसील लालगंज के ग्राम तुलापुर की संध्या सिंह देर रात को यूक्रेन से पंहुची अपने घर घर पंहुचते ही परिजनों से मिलकर बताई मौत के मुंह से निकल आने की कहानी संध्या सिंह के परिजनों ने
अपनी बेटी को सुरक्षित पाकर परिजनों ने ली राहत की सांस बेटी के घर पहुंच जाने पर घर वालों ने भारत सरकार का आभार व्यक्त किया और कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री ने हर एक भारतीय को जो यूक्रेन में फ़से थे उनको इस विषम परिस्थिति में वहां से अपने घर पहुंचाने का बीड़ा उठाया था।
उसको पूरा करके दिखाया तथा कहा कि प्रधानमंत्री के इस कार्य को देश और प्रदेश की जनता आजीवन ऋणी रहेगी। और आपको बता दें की घर पंहुचने की जानकारी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संध्या सिंह को वाराणसी बुलाया।
प्रधानमंत्री के बुलाने पर डीएम ने एसडीएम की गाड़ी भेजकर संध्या को वाराणसी भेजा।
यूक्रेन के इवानो में रहकर एमबीबीएस की सेकेंड सेमेस्टर की तैयारी कर रही थी संध्या सिंह ने बताया कि 27 फरवरी को दस किलोमीटर पैदल चलकर पंहुची थी।
एयरपोर्ट 28 फरवरी को फ्लाइट से हुई रवाना और 2 मार्च को लखनऊ एयरपोर्ट पर आर्मी में सूबेदार पद पर तैनात पिता विमल कुमार ने किया रिसीव फिर वहां से
2 मार्च की देर रात घर पंहुची तो परिजनों को बताई पूरी दास्तां।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ