Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

यूक्रेन में पढ़ाई कर रही छात्रा संध्या सिंह लौटी अपने वतन

वेद व्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़ के तहसील लालगंज के ग्राम तुलापुर की संध्या सिंह देर रात को यूक्रेन से पंहुची अपने घर घर पंहुचते ही परिजनों से मिलकर बताई मौत के मुंह से निकल आने की कहानी संध्या सिंह के परिजनों ने

अपनी बेटी को सुरक्षित पाकर परिजनों ने ली राहत की सांस बेटी के घर पहुंच जाने पर घर वालों ने भारत सरकार का आभार व्यक्त किया और कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री ने हर एक भारतीय को जो यूक्रेन में फ़से थे उनको इस विषम परिस्थिति में वहां से अपने घर पहुंचाने का बीड़ा उठाया था। 


उसको पूरा करके दिखाया तथा कहा कि प्रधानमंत्री के इस कार्य को देश और प्रदेश की जनता आजीवन ऋणी रहेगी। और आपको बता दें की घर पंहुचने की जानकारी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संध्या सिंह को वाराणसी बुलाया।



प्रधानमंत्री के बुलाने पर डीएम ने एसडीएम की गाड़ी भेजकर संध्या को वाराणसी भेजा। 


यूक्रेन के इवानो में रहकर एमबीबीएस की सेकेंड सेमेस्टर की तैयारी कर रही थी संध्या सिंह ने बताया कि 27 फरवरी को दस किलोमीटर पैदल चलकर पंहुची थी। 


एयरपोर्ट 28 फरवरी को फ्लाइट से हुई रवाना और 2 मार्च को लखनऊ एयरपोर्ट पर आर्मी में सूबेदार पद पर तैनात पिता विमल कुमार ने किया रिसीव फिर वहां से

2 मार्च की देर रात घर पंहुची तो परिजनों को बताई पूरी दास्तां।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे