वेद व्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ में उ.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड,रायबरेली के सहयोग से पर्यावरण सेना के तत्वावधान में आज मुख्य तहसील सदर के भोपतपुर गांव स्थित गौरव ज्ञान मंदिर में प्लास्टिक विरोधी जागरूकता रैली एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन गोष्ठी का आयोजन कर लोगों को प्लास्टिक प्रदूषण एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया।
पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी के नेतृत्व में प्लास्टिक विरोधी जागरूकता रैली विद्यालय परिसर से प्रारम्भ होकर भोपतपुर,मान्धाता मोड़,स्टेशन मोड़ होते हुए पुनः विद्यालय पहुंचकर गोष्ठी में परिवर्तित हो गई।
रैली में स्कूली बच्चे और पर्यावरण सेना के सैनिक साथी समुदाय के बीच जन जन को समझाना है,प्लास्टिक को भगाना है।
सिंगल यूज प्लास्टिक भगाएं,पर्यावरण को बचाएं।आदि नारे लगाकर लोगों को प्लास्टिक प्रदूषण के बारे में जागरुक किया।
इसके उपरांत विद्यालय परिसर में सिंगल यूज प्लास्टिक एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन गोष्ठी का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए पर्यावरण सेना प्रमुख एवं पर्यावरण जागरूकता ब्रांड एंबेसडर अजय क्रांतिकारी ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक से पर्यावरण को खतरा है।
जिसका दुष्प्रभाव हमारे स्वास्थ्य पर पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले मृदा एवं जल प्रदूषण से संक्रामक बीमारियां फैल रही हैं।
उन्होंने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को प्रदूषण नियंत्रण के लिए जरूरी बताते हुए खुले में शौच से मुक्ति और हरियाली बढ़ाने पर जोर दिया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों से प्रदूषण नियंत्रण हेतु प्रश्न पूछकर सही जवाब देने वाले विद्यार्थियों को पर्यावरण सेना की ओर से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को विद्यालय के प्रबन्धक राकेश कुमार एवं अनिल मौर्य के साथ पंकज कुमार ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम के अंत में सभी लोगों को पर्यावरण सेना प्रमुख द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक का त्याग करने की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में वन दरोगा आशीष सिंह,मनोज पाल,विनोद पटेल, हरि शंकर पाण्डेय,शिव बहादुर सिंह,अरविंद कुमार सिंह,अनुज शुक्ला,हृदय राज मौर्य, अंशु,प्रीतम मौर्य,आदित्य तिवारी एवं नमन कुमार तिवारी सहित लगभग 300 लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ