गौरव तिवारी
प्रतापगढ़ में करने एवं अपराध/अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के क्रम में कल 30 मार्च की रात्रि में थाना कोतवाली नगर पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र के पीबीपीजी कॉलेज के पास से 1 व्यक्ति को 3 एटीएम कार्ड विभिन्न बैंक के,1 मिनी डीएक्स 3 डिवाइस,1 मोबाइल फोन व एटीएम धोखाधड़ी के 4000 रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया।
वही गिरफ्तार अभियुक्त के तीन साथी जो कि स्विफ्ट डिजायर कार में सवार थे। अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गये।
उक्त गिरफ्तारी के संबंध में थाना कोतवाली नगर पर धारा 419, 420, 467, 468, 471 व धारा 65, 66सी, 66डी, 72 आईटी एक्ट का मुकदमा पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उन लोगों का एटीएम से फ्रॉड करने का गिरोह है।जिसमें उनके अलावा जो तीन लोग कार से मौके से फरार हो गये हैं वो भी सम्मिलित हैं।
वह लोग भिन्न-भिन्न बैंक व एटीएम के पास घूमते रहते हैं और सीधे-साधे व्यक्तियों को देखकर धोखे से उनकी मदद करने के नाम पर उनका एटीएम कार्ड,उनके पास रखे मिनी डीएक्स 3 डिवाइस की मदद से स्कैन कर लेते हैं व इसी बीच हमारा दूसरा साथी एटीएम धारक का पिन कोड देख लेता है इसके बाद वह एटीएम कार्ड का क्लोन बना लेते हैं व पहले से देखे पिन कोड का प्रयोग कर किसी भी एटीएम बूथ से पैसा निकाल लेते हैं।
कड़ाई से पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह लोगों ने पूर्व में कई जगह पर एटीएम से फ्रॉड कर पैसा निकाला है।जो पैसा मेरे पास से बरामद हुआ है ये भी एटीएम फ्रॉड का ही है।
वही पुलिस के अनुसार मौके से फरार अभियुक्तों को चिह्नित कर लिया गया है। जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ