सलमान असलम
बहराइच के ब्लॉक रिसिया के ग्राम पंचायत लौकी में लगभग एक साल से पानी टंकी खराब होने के कारण गांव के घरों में पानी नहीं आ रहा है जिससे लोग परेशान हैं।
स्थानीय लोगों ने ग्राम पंचायत के सरपंच व अन्य जनप्रतिनिधियों को टंकी में सुधार करने के लिए निवेदन किया।
लेकिन कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। जिसके चलते लोगों के सामने पेयजल की संकट शुरू हो गई है। रहवासियों को दूर जाकर पानी लाना पड़ रहा है।
ग्रामीणों का कहना हैं सभी घरों में पानी टंकी के माध्यम से पेयजल पहुंचता है। इसके बाद ही लोगों के दिनचर्या का कार्य आगे बढ़ता है।
रहवासियों का कहना है कि पिछले लगभग एक साल से पानी टंकी खराब हो गई है। लिहाजा पानी सप्लाई पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। इससे गांव में हाहाकार मचा हुआ है। पानी टंकी की मोटर खराब होने के कारण घरों का पानी सप्लाई बंद हो गया है।
ऐसे में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे अधिक महिलाएं परेशान है।
घर में पानी नहीं आने के कारण महिलाओं को दूर में स्थित बोर से पानी लाना पड़ रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ