वेद व्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ जिले के देल्हूपुर बाजार की रहने वाली नीशी सिंह नाम की छात्रा यूक्रेन के इवानो मेडिकल यूनिवर्सिटी के एमबीबीएस प्रथम ईयर की पढ़ाई कर रही थी।
इस समय यूक्रेन मैं युद्ध के हालात चल रहे हैं यूक्रेन के इवानो शहर से संघर्ष करके 26 फरवरी को हवाई सफर करके 27 तारीख को दिल्ली पहुंची।
जहां पर उसका भव्य स्वागत किया गया और उसके साथियों सहित वहां से यूपी के लिए बस द्वारा पहुंचाया गया।
और फिर वह अपने घर प्रतापगढ़ के देलुहुपुर बाजार पहुंची। और उसने बताया की अपने घर सकुशल पहुंचाने में भारत सरकार का बहुत बड़ा योगदान है।
शीशी के घर और परिवार वालों ने भारत सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ