वेद व्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की मतगणना को सकुशल, निष्पक्ष, पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से सेन्ट एन्थोनी इण्टर कालेज में जनपद के समस्त ईवीएम मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया।
जिसमें मतगणना पर्यवेक्षक, माइक्रो आब्जर्वर एवं गणना सहायक आदि शामिल हुये। सभी मतगणना कार्मिकों को सामान्य एवं ईवीएम और पोस्टल बैलेट से मतगणना करने हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नितिन बंसल द्वारा मतगणना कार्मिकों के प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण किया गया एवं प्रशिक्षण सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी ने कहा कि मतगणना कार्मिक प्रशिक्षण को विधिवत् प्राप्त करें, यदि कहीं कोई समस्या या शंका होती है तो मास्टर ट्रेनर से समाधान करायें।
उन्होने कहा कि सभी मतगणना कार्मिक सुबह 6 बजे महुली मण्डी समिति पहुॅच जाये, मतगणना कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही की स्थिति में सम्बन्धित के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही भी जायेगी।
मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन/कोई भी इलेक्ट्रानिक डिवाइस पूर्णतया वर्जित है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, जिला विकास अधिकारी ओम प्रकाश मिश्र, प्राचार्य शिव प्रकाश, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, डिप्टी बीएसए सुधीर कुमार सिंह, सहित मास्टर ट्रेनर एवं सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ