कुसुमलता
मनकापुर(गोण्डा)नबाबगंज- दतौली मार्ग पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग स्थिति तिराहा पर तकरीबन 130जोडी ट्रेनो के बराबर आवागमन से क्रासिंग पर हर बीस मिनट पर बंद हो जाने से लम्बा जाम लग जाता है।
जिससे राहगीर,स्कूली छात्र/छात्राए व गम्भीर रुप बीमार मरीज हलकान हो रहे है।
कई बार गेट मैन द्वारा गेट खोलने पर साईकिल,दो पहिया-चार पहिया व भारी संख्या में वाहन होने से निकलने में समय लगता है कि उसी दौरान गेट में लगा सायरन पुनः ट्रेन आने की संकेत मिलते ही जल्दी बाजी दूसरे ट्रेन की आवागमन पर जल्द बाजी में गेट बंद करते समय बडी घटना घटित होने की सम्भावना बन जाती है।
बीते कुछ राहगीरो का लम्बा जाम लग जाता है।वही स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए रेलवे क्रासिग पर दो होम गार्ड की पिकेट लगा रहता है।
बेचारे गार्ड की कडी मेहनत के बाद भी जाम लम्बा लग जाने से लोग हलकान हो रहे है।
स्थानीय लोग उमेश जयसवाल, अमन सिह,कौशल उपाघ्यया,उमेश मिश्रा,हसमत उल्ला,सोनू खान,राम गोपाल चौहान,प्रमोद कुमार,पवन जयसवाल,दिनेश पान्डेय,विनय सिह,अंकित कुमार आदि लोगो ने बताया कि रेलवे फाटक पर हर बीस से तीस मिनट पर एक-दो जोडी ट्रेन का आवागमन होने से काफी लोग जाम में फंसे रहते है।
ज्यादा समस्या सीएचसी से रेफर मरीज एम्बूलेस व सीएचसी आने वाले एम्बूलेंस जाम फंसने से दिक्कत का समना करना पड़ता है।
ऐसे में उक्त मार्ग पर ओवर ब्रिज या अंडर पास का होना जनहित निंतात आवश्यक है। जन प्रतिनिधियो व प्रशासन से जनहित में ओवर ब्रिज या अंडर पास का निर्माण कराये जाने की मांग की है।
जिससे लोगो जाम से निजात मिल सके और सुचार रुप आवागमन हो सके।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ